यात्रा

IRCTC Tour package: उज्जैन और ओंकारेश्वर यात्रा पैकेज, आत्मशांति और आध्यात्मिक अनुभव का संगम

IRCTC Tour package 2025: परिवार के साथ अगर आप धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद ही आकर्षक और शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है जिसके तहत आपको मध्य प्रदेश ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का मौका मिल रहा है। खाने पीने से लेकर क्या होगा स्टे ऑपशन यहां सबकुछ डिटेल में बताया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने 'Madhya Pradesh Jyothirlinga Darshan' नाम से बेहद ही आकर्षक और शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर, इंदौर की पावन यात्रा करवाई जाएगी। परिवार के साथ घूमने के लिए विशेष रूप से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है।

Jyothirlinga Darshan package (photo: canva)

6 दिन और 5 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 17 सितंबर 2025 को ट्रेन नंबर 12707 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस द्वारा 16:30 बजे काचीगुडा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किया जाएगा। रात भर की ट्रेन यात्रा होगी। गौर करने वाली बात ये है कि 17 सिंतबर के अलावा भी आने वाले किसी भी बुधवार के लिए आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

शानदार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। ब्रेकफास्ट का खर्चा पैकैज में ही शामिल है। सम्पूर्ण यात्रा के लिए एक विशेष AC वाहन द्वारा आपको घुमाया जाएगा। अगर आप 4 से 6 ग्रुप में यात्रा करते हैं तो पैकेज का खर्चा बेहद कम हो जाएगा। इसके अलावा स्लीपर क्लास में सिंगल शेयरिंग में ये ट्रिप आपको ₹ 33680 में पड़ेगी।

End Of Feed