यूटिलिटी

DDA Housing Scheme 2025: सिर्फ ₹39 लाख में प्रीमियम फ्लैट खरीदने का मौका, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

इस योजना के तहत वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, जसोला और पीतमपुरा जैसे इलाकों में फ्लैट्स की पेशकश की गई है। इनमें 3BHK और 4BHK HIG फ्लैट्स, 2BHK MIG फ्लैट्स और LIG फ्लैट्स शामिल हैं। इसके अलावा शालीमार बाग और रोहिणी में विशेष SFS फ्लैट्स तथा विभिन्न सेक्टरों में गैराज भी नीलामी का हिस्सा हैं।

FollowGoogleNewsIcon

DDA Premium Housing Scheme 2025: यदि आप कम कीमत में दिल्ली के पॉश इलाकों में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 की शुरुआत कर दी है। इस योजना के तहत राजधानी के पॉश इलाकों में HIG, MIG और LIG फ्लैट्स सहित गाड़ियों के लिए गैराज तक नीलामी में रखे जाएंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ई-ऑक्शन के जरिए होगी और रजिस्ट्रेशन SBI ई-ऑक्शन पोर्टल पर शुरू हो चुका है। यहां हम आपको हर जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

फोटो-दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)

रजिस्ट्रेशन और आवेदन की अंतिम तारीख

डीडीए की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 का रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है और 24 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक चलेगा। आवेदन की अंतिम सबमिशन तिथि 26 सितंबर 2025 रखी गई है। वहीं रजिस्ट्रेशन eservices.dda.org.in और dda.etender.sbi/SBI पोर्टल पर किया जा सकता है।

किन-किन लोकेशंस पर मिलेंगे फ्लैट्स

इस योजना के तहत वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, जसोला और पीतमपुरा जैसे इलाकों में फ्लैट्स की पेशकश की गई है। इनमें 3BHK और 4BHK HIG फ्लैट्स, 2BHK MIG फ्लैट्स और LIG फ्लैट्स शामिल हैं। इसके अलावा शालीमार बाग और रोहिणी में विशेष SFS फ्लैट्स तथा विभिन्न सेक्टरों में गैराज भी नीलामी का हिस्सा हैं।

End Of Feed