प्लेटफॉर्म पहुंचने से पहले मिल जाएगा टिकट, यह ट्रिक दोस्त को भी मत बताना

फोन से ऐसे खरीदें प्लेटफार्म टिकट, लंबी-लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा (फोटो-Canva)
How to Buy Platform Ticket Online: यदि आप किसी को प्लेटफॉर्म पर छोड़ने जाते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य होता है। लेकिन अब आपको प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह काम आप अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं। यहां हम आपको मोबाइल की मदद ले प्लेटफार्म टिकट खरीदने का तरीका बता रहे हैं।
मोबाइल ऐप से खरीदें प्लेटफॉर्म टिकट
भारतीय रेलवे ने "UTS ऑन मोबाइल" ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की सुविधा दी है। इसके अलावा आप रेलवे के सुपर ऐप RailOne से भी टिकट खरीद सकते हैं। यात्री इन ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफार्म पर डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में लॉगिन कर नजदीकी स्टेशन चुनकर कुछ ही सेकंड में टिकट खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: निवेश में डबल फायदा करा सकती हैं महिलाएं! जानें 5 तरीके
1. UTS ऑन मोबाइल ऐप से प्लेटफॉर्म टिकट कैसे खरीदें?
- सबसे पहले Google Play Store या iOS Store से UTS on Mobile App डाउनलोड करें।
- ऐप खोलकर नया अकाउंट रजिस्टर करें (मोबाइल नंबर और OTP से)।
- लॉगिन करने के बाद "Platform Ticket" ऑप्शन चुनें।
- ऐप आपके GPS लोकेशन से नजदीकी स्टेशन दिखाएगा। इसके बाद स्टेशन चुनें।
- टिकट की संख्या डालें और Payment Mode चुनें (UPI, Debit/Credit Card, Net Banking, Wallet)।
- पेमेंट के बाद आपके मोबाइल पर e-platform ticket आ जाएगा।
- प्लेटफार्म पर एंट्री करते समय यह टिकट रेलवे स्टाफ को दिखाना होगा।
2. RailOne App से प्लेटफॉर्म टिकट कैसे खरीदें?
- Play Store या App Store से RailOne App डाउनलोड करें।
- अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन/लॉगिन करें।
- होम पेज पर Platform Ticket का ऑप्शन चुनें।
- स्टेशन का नाम सर्च करें और सेलेक्ट करें।
- टिकट की संख्या डालें और आगे बढ़ें।
- पेमेंट ऑप्शन चुनकर (UPI, Wallet, Net Banking, Card) भुगतान करें।
- तुरंत आपके ऐप और SMS पर प्लेटफार्म टिकट जनरेट हो जाएगा।
डिजिटल पेमेंट से आसान भुगतान
टिकट खरीदते समय यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट जैसे डिजिटल माध्यमों से भुगतान कर सकते हैं। यानी कि आपको कैश की जरूरत नहीं होती और तुरंत ई-टिकट मिल जाता है, जिसे प्लेटफार्म पर एंट्री के समय दिखाना पर्याप्त होगा।
लंबी कतार से छुटकारा
पहले यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट के लिए टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में लगना पड़ता था। लेकिन अब मोबाइल से टिकट खरीदने की सुविधा के बाद यात्रियों को समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी। यह पहल रेलवे की डिजिटल इंडिया योजना के तहत एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

GST 2.0: 22 सितंबर से बदल रहे हैं टैक्स नियमों से पहले CBIC ने किया अलर्ट, जानें कारण

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited