यूटिलिटी

Voter ID Card: घर बैठे ऐसे बनवाएं नया वोटर आईडी कार्ड, जानें सबसे आसान तरीका

Voter ID Card Online: वोटर आईडी कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। यह न केवल चुनावों में मतदान का अधिकार देता है, बल्कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी जरूरी होता है। यहां हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।
Voter ID Card

मतदाता पहचान पत्र

Voter ID Card Online: अगर आप 18 साल के हो चुके हैं और अब तक आपने Voter ID Card नहीं बनवाया है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। अब आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप के जरिए आसानी से नया वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 2025 में वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो गई है।

कौन कर सकता है आवेदन?

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो
  • भारत का नागरिक हो और भारत में स्थायी पता हो
  • आयु और पहचान से जुड़े सही दस्तावेज उपलब्ध हों

जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल/पासबुक/रेंट एग्रीमेंट)
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
  • उम्र का प्रमाण (जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं की मार्कशीट)

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Form 6 के लिए)

  • https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं
  • लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं
  • ‘Form 6’ भरें- नाम, पता, आधार, विधानसभा आदि की जानकारी भरें
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • फॉर्म सबमिट करें और रेफरेंस नंबर सेव करें

आवेदन का स्टेटस ऐसे ट्रैक करने के लिए आप इसी पोर्टल पर जाकर अपने रेफरेंस नंबर से स्टेटस चेक (Status Check) कर सकते हैं और यदि चाहें तो पावती पर्ची (Acknowledgement Slip) भी डाउनलोड की जा सकती है।

क्यों जरूरी है वोटर आईडी कार्ड ?

वोटर आईडी कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। यह न केवल चुनावों में मतदान का अधिकार देता है, बल्कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी जरूरी होता है। यह नागरिकता का प्रमाण होने के साथ-साथ पता और उम्र का भी वैध दस्तावेज है। बैंकिंग, पासपोर्ट, गैस कनेक्शन जैसे कार्यों में भी इसकी जरूरत पड़ती है। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने और लोकतंत्र में भागीदारी के लिए यह अनिवार्य दस्तावेज है। हर 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्ति को वोटर आईडी जरूर बनवाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited