यूटिलिटी

Aadhaar card: शादी के बाद आधार कार्ड में कैसे बदलें नाम? जानिए सबसे आसान तरीका

शादी के बाद यदि पता भी बदलता है, तो आधार करेक्शन फॉर्म में नया एड्रेस भरकर अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए बिजली का बिल या अन्य सपोर्टेड डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं। यहां हम आधार कार्ड में नाम और पता बदलने का सबसे आसान तरीके बता रहे हैें।
aadhaar card download

यूजर्स चाहें तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से भी नाम बदल सकते हैं।

Aadhaar card Update: आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। ऐसे में इसे अपडेट रखना जरूरी हो जाता है। लेकिन शादी के बाद महिलाओं को अक्सर अपने नाम और पते में बदलाव कराने की जरूरत पड़ती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप यह अपडेट अब बहुत आसानी से करवा सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन यह काम कर सकते हैं, या फिर नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं।

विवाह के बाद आधार में नाम बदलने की प्रक्रिया

शादी के बाद नाम बदलने के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। वहां आधार नामांकन फॉर्म भरना होगा जिसमें आपका 12 अंकों का आधार नंबर और नया नाम दर्ज होगा। इसके साथ मैरिज सर्टिफिकेट की कॉपी अटैच करनी होगी। यदि मैरिज सर्टिफिकेट पर पति या पत्नी का नाम मौजूद है, तो आधार कार्ड लिंकिंग फॉर्म के जरिए दोनों आधार को लिंक भी किया जा सकता है। इस प्रक्रिया के लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।

ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका

यूजर्स चाहें तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से भी नाम बदल सकते हैं। इसके लिए "My Aadhaar" सेक्शन में जाकर "Update Demographics Data" ऑप्शन चुनना होता है। आधार नंबर और कैप्चा भरने के बाद "Name" का विकल्प सिलेक्ट करना होगा और नया नाम दर्ज करना होगा। मैरिज सर्टिफिकेट और पति के आधार की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। 50 रुपये फीस देने के बाद आपका नाम आधार डेटाबेस में अपडेट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: PAN Card में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? यहां जानें स्टेप-बाय स्टेप प्रोसेस

पता बदलने का विकल्प भी उपलब्ध

शादी के बाद यदि पता भी बदलता है, तो आधार करेक्शन फॉर्म में नया एड्रेस भरकर अपडेट किया जा सकता है। इसके लिए बिजली का बिल या अन्य सपोर्टेड डॉक्यूमेंट्स जमा करने पड़ते हैं। आवेदन सबमिट करने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलता है, जिसकी मदद से आवेदन की स्थिति ट्रैक की जा सकती है। लगभग 90 दिनों के भीतर नया पता आधार कार्ड पर अपडेट हो जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited