PAN Card में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? यहां जानें स्टेप-बाय स्टेप प्रोसेस

आप ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से भी पैन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।(AI-Generated Image)
Pan card update: बैंकिंग से लेकर टैक्स फाइलिंग तक PAN कार्ड आज सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। ऐसे में पैन कार्ड को अपडेट रखना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर इसमें नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी गलत है, तो अब इसे घर बैठे आसानी से सुधारा जा सकता है। इनकम टैक्स विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके उपलब्ध कराए हैं।
ये भी पढ़ें: iPhone 17 आते ही बंद होंगे ये पॉपुलर iPhone, खरीदने से पहले देखें पूरी लिस्ट
PAN अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका
NSDL (Protean eGov) और UTIITSL पोर्टल पर जाकर यूजर्स नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट में जाकर "Changes/Correction in PAN" ऑप्शन चुनना होता है और आवश्यक डिटेल भरने के बाद 15 अंकों का टोकन नंबर जनरेट किया जाता है। जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने और फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके बाद एक पावती पर्ची (acknowledgement slip) मिलती है, जिससे अपडेट स्टेटस ट्रैक किया जा सकता है।
ऑफलाइन कैसे करें पैन कार्ड अपडेट
जो लोग ऑनलाइन प्रक्रिया से सहज नहीं हैं, वे ऑफलाइन तरीके से भी पैन कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी पैन कार्ड केंद्र जाना होगा और वहां "नए पैन कार्ड या/और पैन डेटा में बदलाव या सुधार के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म" भरकर जमा करना होगा। इसके साथ पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण और पुराना PAN कार्ड जमा करना होता है। फीस जमा करने के बाद एक स्लिप (acknowledgement slip) दी जाती है, जो आगे ट्रैकिंग में काम आती है।
कितने दिन में होगा अपडेट और कितनी लगेगी फीस
PAN अपडेट की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप ई-पैन चाहते हैं या फिजिकल PAN कार्ड। भारत में रहने वालों के लिए ई-पैन की फीस लगभग 101 रुपये है, जबकि फिजिकल कार्ड के लिए करीब 110 रुपये देनी होती है। विदेश में रहने वालों के लिए यह शुल्क 1,020 रुपये तक होती है। प्रोसेस पूरा होने के बाद आमतौर पर 15 से 20 वर्किंग डेज में नया या करेक्टेड PAN कार्ड जारी हो जाता है। यानी फिजिकल कार्ड आने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है लेकिन ई-पैन जल्दी मिल जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

GST 2.0: 22 सितंबर से बदल रहे हैं टैक्स नियमों से पहले CBIC ने किया अलर्ट, जानें कारण

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited