यूटिलिटी

आपकी गाड़ी पर कितने चालान कटे? ऐसे करें एक क्लिक में पूरी डिटेल चेक

क्या आपको पता है आपकी गाड़ी पर अब तक कितने चालान कट चुके हैं? अगर नहीं, तो अब घर बैठे सिर्फ एक क्लिक में इसकी पूरी डिटेल देख सकते हैं। सरकार ने e-Challan पोर्टल और मोबाइल ऐप्स के जरिए यह सुविधा दी है, जहां आप गाड़ी का नंबर डालते ही चालान की सारी जानकारी तुरंत पा सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Traffic challan check online: अक्सर लोग बिना जाने ट्रैफिक रूल्स तोड़ देते हैं और बाद में उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनकी गाड़ी पर चालान कट चुका है। अगर ऐसा आपके साथ भी हुआ है तो अब चिंता की बात नहीं है, क्योंकि आप बहुत आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आपके वाहन पर चालन कटा है या नहीं। सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल और ऐप्स के जरिए यह सुविधा दी है कि आप सिर्फ एक क्लिक में अपने वाहन पर कटे चालान की पूरी जानकारी पा सकते हैं।

फाइल फोटो (Istock)

पारिवहन पोर्टल से चेक करें चालान

आप परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट की मदद से भी e-Challan चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको parivahan.gov.in पर जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होता है। यहां से आपको चालान की तारीख, जुर्माने की रकम और उसका स्टेटस तुरंत मिल जाएगा।

End Of Feed