यूटिलिटी

कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका आपका फोन? ऐसे करें तुरंत पता

यूजर्स अक्सर फोन की सामान्य सेटिंग्स में छिपे संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आप सतर्क रहें और कुछ बेसिक सेटिंग्स चेक करें तो समय रहते हैकिंग का पता लगाया जा सकता है और डेटा सुरक्षित रखा जा सकता है। यहां हम कुछ तरीके बता रहे हैं।
Hacking

AI image

Phone hacked check: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके साथ साइबर खतरे भी बढ़ गए हैं। कई बार हैकर्स चुपचाप फोन का डेटा चुरा लेते हैं और हमें पता भी नहीं चलता। हालांकि एक आसान सेटिंग से आप तुरंत पता कर सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं।

फोन हैक होने के संकेत

अगर आपका फोन अचानक बहुत स्लो हो जाए, बैटरी तेजी से खत्म होने लगे या बिना वजह डेटा खपत बढ़ जाए, तो यह हैकिंग का संकेत हो सकता है। इसके अलावा अजीब नोटिफिकेशन या ऐप्स अपने आप डाउनलोड होना भी खतरनाक इशारा है।

ये भी पढ़ें: नौकरी बदलते ही PF का पैसा निकालते हैं? हो सकता है बड़ा नुकसान, जानिए सही तरीका

कॉल और मैसेज सेटिंग चेक करें

फोन के कॉल फॉरवर्डिंग और मैसेज फॉरवर्डिंग की सेटिंग्स को चेक करें। अगर यहां कोई अनजान नंबर जुड़ा दिखे तो तुरंत इसे हटा दें। अक्सर हैकर्स इन्हीं सेटिंग्स के जरिए आपकी कॉल और मैसेज को ट्रैक करते हैं।

अनजान ऐप्स और परमीशन

अगर आपके फोन में ऐसे ऐप्स इंस्टॉल हो जाएं जिन्हें आपने खुद डाउनलोड नहीं किया, तो सतर्क हो जाएं। साथ ही ऐप्स को दी गई परमीशन (जैसे कैमरा, लोकेशन, माइक्रोफोन) को भी समय-समय पर चेक करना जरूरी है।

गूगल अकाउंट और लॉगिन हिस्ट्री

अपने गूगल अकाउंट या एप्पल आईडी की लॉगिन हिस्ट्री देखें। अगर यहां किसी अनजान डिवाइस से लॉगिन दिखाई दे तो पासवर्ड तुरंत बदलें। यह कदम आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए बेहद अहम है।

सुरक्षित रहने के उपाय

फोन को अपडेटेड रखें और केवल भरोसेमंद ऐप स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें। मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और सिक्योरिटी ऐप्स का इस्तेमाल करके आप फोन को हैकिंग से बचा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited