यूटिलिटी

किराएदार या हाउसहेल्प का आधार असली है या नकली? मिनटों में ऐसे पकड़ें सच, वो भी बिल्कुल फ्री

यूपी एटीएस की जांच में हाल ही में पता चला कि फर्जी आधार बनाने का नेटवर्क यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा तक फैला है। बिहार के बांका जिले से भी फर्जी आधार बनाने का मामला सामने आया था। ऐसे में सतर्क रहना और आधार नंबर की जांच करना बेहद जरूरी है। यहां हम तरीका बता रहे हैं।
Aadhaar ESIC

UIDAI का mAadhaar ऐप डाउनलोड करके भी आधार नंबर वेरिफाई किया जा सकता है। (Image: Shutterstock)

Aadhaar verification online: आधार कार्ड देशभर में पहचान पत्र के रूप में मान्य है, लेकिन हर 12 अंकों का नंबर आधार नहीं होता। हाल ही में यूपी एटीएस ने आधार कार्ड फर्जीवाड़े का बड़ा नेटवर्क पकड़ा है, जहां नकली आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। ऐसे में यदि आप किसी को किराएदार रख रहे हैं या घरेलू काम के लिए रख रहे हैं, तो उनका आधार वेरिफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको एक आसान और फ्री तरीका बता रहे हैं जिससे आप मिनटों में पता कर पाएंगे कि आधार अलसी है या नकली। चलिए जानते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘Buy Now Pay Later’ क्या है? त्योहारों की खरीदारी से पहले समझें फायदे और नुकसान

क्यों जरूरी है आधार वेरिफिकेशन

फर्जी आधार कार्ड के जरिए कोई भी गलत इरादे वाला व्यक्ति खुद को असली साबित कर सकता है। हालांकि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि दिया गया आधार नंबर असली और एक्टिव है या नहीं।

UIDAI वेबसाइट पर ऐसे करें आधार वेरिफाई

  • सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं और भाषा चुनाव करें।
  • "My Aadhaar" सेक्शन में "Aadhaar Services" के अंदर "Verify Aadhaar Number" ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां 12 अंकों का आधार नंबर और सुरक्षा कोड डालकर "Verify" पर क्लिक करें।
  • अगर आधार असली है और एक्टिव है, तो उसकी स्थिति स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।
  • इससे आपको पता चल जाएगा कि आपको दिया गया आधार वास्तव में आधार है या नहीं।

mAadhaar ऐप और QR कोड से भी कर सकते हैं जांच

  • UIDAI का mAadhaar ऐप डाउनलोड करके भी आधार नंबर वेरिफाई किया जा सकता है। ऐप में "Aadhaar Verify" और "QR Code Scanner" दो विकल्प मिलते हैं।
  • किसी आधार कार्ड पर मौजूद QR कोड स्कैन करने से तुरंत पता चल जाएगा कि आधार नंबर असली है या नहीं। इसके लिए आप Aadhaar QR Scanner ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

देशभर में पकड़े जा रहे फर्जी आधार रैकेट

यूपी एटीएस की जांच में हाल ही में पता चला कि फर्जी आधार बनाने का नेटवर्क यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा तक फैला है। बिहार के बांका जिले से भी फर्जी आधार बनाने का मामला सामने आया था। ऐसे में सतर्क रहना और आधार नंबर की जांच करना बेहद जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited