LIC Policy: एलआईसी ने वापस ली अपनी यह पॉलिसी, जानें- सरेंडर करने के क्या हैं नियम

LIC Dhan Vriddhi policy
LIC Dhan Vriddhi: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी ने अपनी पॉलिसी धन वृद्धि को वापस लेने का ऐलान किया है। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिशिपेटिंग और इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। यह स्कीम सेविंग के साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है। एलआईसी की धन वृद्धि पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह पॉलिसी इंश्योरेंस होल्डर को मैच्योरिटी पर गारंटीड एकमुश्त राशि प्रदान करती है।
दो फरवरी को हुई थी लॉन्च
एलआईसी वेबसाइट के अनुसार, एलआईसी की धन वृद्धि योजना संख्या 869, यूआईएन: 512N362V02 पॉलिसी 2 फरवरी को फिर से लॉन्च की गई थी और 1 अप्रैल, 2024 को वापस ले ली गई। एलआईसी धन वृद्धि योजना 10, 15 या 18 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है। चयनित अवधि के आधार पर न्यूनतम प्रवेश आयु 90 दिन से 8 वर्ष तक है। यूजर द्वारा चुने गए टर्म और विकल्प के आधार पर अधिकतम प्रवेश आयु 32 वर्ष से 60 वर्ष तक है।
पॉलिसी सरेंडर करने के नियम
एलआईसी पॉलिसी दस्तावेज के अनुसार, पॉलिसीधारक द्वारा पॉलिसी अवधि के दौरान किसी भी समय पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है। पॉलिसी के सरेंडर पर कंपनी सरेंडर वै्ल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू के हायर लेवस के बराबर सरेंडर वैल्यू का भुगतान करेगी। पहले तीन पॉलिसी वर्ष के दौरान सिंगल प्रीमियम का 75 फीसदी।
इसके बाद सिंगल प्रीमियम के 90 फीसदी में टैक्स, अतिरिक्त प्रीमियम और राइडर प्रीमियम शामिल नहीं होंगे। एलआईसी धन वृद्धि योजना की मिनिमम सम एश्योर्ड राशि 1,25,000 रुपये रखी गई। यूजर बीमा राशि को 5,000 रुपये तक बढ़ा भी सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

GST 2.0: 22 सितंबर से बदल रहे हैं टैक्स नियमों से पहले CBIC ने किया अलर्ट, जानें कारण

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited