SBI और HDFC, दोनों में से कौन सा बैंक दे रहा है सबसे अधिक FD पर ब्याज

एफडी पर ब्याज दरें।
SBI vs HDFC FD Rates: देश के सरकारी और प्राइवेट, दोनों ही सेक्टर के बैंक आक्रामक रूप से इन दिनों फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीम्स को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। हाल के दिनों में बैंकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तेजी से फिक्स्ड डिपॉजिट दरों में इजाफा किया है। देश के दो बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितनी ब्याज दर दे रहे हैं और सबसे अधिक दोनों में से कौन सा बैक दे रहा है जान लीजिए।
एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की एफडी दरें
SBI 444 दिनों की अवधि की स्पेशल एफडी (अमृत वृष्टि के रूप में ब्रांडेड) पर 7.75 फीसदी का हाई रिटर्न मिल रहा है। यह दर वरिष्ठ नागरिकों के लिए लागू है, जबकि आम नागरिकों समान अवधि की एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से बैंक ब्याज ऑफर कर रहा है। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक 55 महीने की अवधि की एफडी पर 7.90 फीसदी की उच्चतम दर प्रदान करता है। सामान्य ग्राहकों को 7.4 फीसदी पर 50 बेसिस प्वाइंट कम मिलता है।
SBI की दरें
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई अमृत वृष्टि के अलावा चार और टेन्योर स्लैब की एफडी पर 7 फीसदी या अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। ये 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम (7.3 फीसदी) हैं। 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम (7.25 फीसदी) और 5 वर्ष से 10 वर्ष (7.5 फीसदी) सामान्य ग्राहकों के लिए, 7 फीसदी या उससे अधिक दरों का भुगतान केवल 1 स्लैब (अमृत वृष्टि के अलावा) में किया जाता है। यह 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम की अवधि (7%) के लिए है।
एचडीएफसी बैंक की दरें
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एचडीएफसी बैंक 11 टेन्योर में 7 फीसदी से अधिक की ब्याज दर पेशकश करता है। ये 1 वर्ष से लेकर 15 महीने से कम और 5 वर्ष 1 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि के लिए है। प्रत्येक अवधि के लिए जिनकी आयु 60 वर्ष से कम है, उन्हें 50 बेसिस प्वाइंट कम ब्याज दर मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे चेक करें? यहां जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

घर के धीमे Wi-Fi से हैं परेशान? इन 5 सेटिंग्स से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पैसे कैसे बचाएं? जानें 5 शानदार तरीके

कन्फ्यूजन खत्म! रेलवे टिकट पर PQWL, RLWL और TQWL का असली मतलब जानें

EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव: अब 1 महीने की नौकरी पर भी मिलेगी ये सुविधा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited