यूटिलिटी

बैंक से लोन नहीं मिल रहा? इन 5 तरीकों से सुधारें अपना CIBIL स्कोर

CIBIL Score Improving Tips: आजकल घर खरीदने, शादी या इमरजेंसी में बैंक से लोन लेना आम है। लेकिन अगर लोन रिजेक्ट हो रहा है तो कारण हो सकता है आपका खराब CIBIL स्कोर। CIBIL स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होता है। इसे सुधारने के लिए समय पर EMI भुगतान करें, क्रेडिट उपयोग कम रखें और अन्य 5 महत्वपूर्ण तरीकों को अपनाएं।

FollowGoogleNewsIcon

CIBIL Score Improving Tips : आज के टाइम में घर खरीदना, बेटियों की शादी किसी भी बड़े खर्चे या इमरजेंसी में बैंक से लोन लेना आम बात हो गई है। लेकिन जब आपको लोन के लिए अप्लाई करते हैं और बैंक आपके निवेदन को अस्वीकार कर देता है, तो इसका एक मुख्य कारण होता है आपका CIBIL स्कोर। CIBIL स्कोर आपके क्रेडिट हिस्ट्री का एक आंकड़ा होता है, जो यह बताता है कि आपने पिछली बार किस तरह से अपने कर्ज या क्रेडिट कार्ड की EMI भरी हैं। अगर आपका CIBIL स्कोर अच्छा नहीं है तो बैंक लोन देने से हिचकिचाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप अपने CIBIL स्कोर को सुधारने के लिए क्या-क्या कर सकते हैं। यहां 5 तरीकों पर गौर करें।

सिबिल स्कोर सुधारने के टिप्स (तस्वीर-istock)

CIBIL Score: समय पर EMI और बिल भुगतान करें

यह सबसे महत्वपूर्ण और आसान तरीका है। आपका CIBIL स्कोर आपके पिछले पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर करता है। अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल, होम लोन, पर्सनल लोन या अन्य किसी भी EMI को समय पर चुका रहे हैं, तो आपका CIBIL स्कोर अच्छा रहता है। बिल पेमेंट में देरी या चूक स्कोर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए हमेशा समय पर भुगतान करना तय करें।

CIBIL Score: अपने क्रेडिट रिपोर्ट की नियमित जांच करें

आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कभी-कभी गलतियां भी हो सकती हैं, जैसे कि किसी लोन का भुगतान दिखाया जाना जो आपने किया ही नहीं। ऐसी गलतियां आपके स्कोर को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए हर 6 महीने में अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें और अगर कोई गलती हो तो तुरंत सुधार के लिए आवेदन करें।

End Of Feed