यूटिलिटी

FD से लेकर कैश विड्रॉल तक, SBI YONO ऐप में मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फीचर्स

SBI YONO को ‘One App, All Banking Solutions’ कहा जा रहा है। इस ऐप से ग्राहक बिना ब्रांच गए कई वित्तीय सेवाएं अपने स्मार्टफोन से ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम टॉप-5 फीचर्स बता रहे हैं।
YONO app

YONO app

SBI YONO App Features: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का YONO ऐप अब ग्राहकों की हर जरूरत को मिनटों में पूरा करने वाला डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसमें न सिर्फ अकाउंट बैलेंस चेक या ट्रांजैक्शन किया जा सकता है, बल्कि ओवरड्राफ्ट, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और निवेश जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। यहां हम इस ऐप के टॉप-5 फीचर्स बता रहे हैं जो आपकी मोबाइल बैंकिंग को आसान बनाते हैं।

ओवरड्राफ्ट की सुविधा

YONO ऐप के जरिए ग्राहकों को अपने अकाउंट पर तुरंत ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। जरूरत पड़ने पर ग्राहक मिनटों में अतिरिक्त रकम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे बाद में आसान किश्तों में चुकाया जा सकता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना हुआ आसान

SBI YONO के जरिए यूजर्स घर बैठे ही FD अकाउंट खोल सकते हैं। ऐप पर कुछ ही क्लिक में निवेश की रकम और अवधि चुनकर तुरंत एफडी अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है। इस सुविधा ने ग्राहकों को बैंक जाने की परेशानी से पूरी तरह मुक्त कर दिया है।

इंश्योरेंस और निवेश ऑप्शंस

YONO सिर्फ बैंकिंग ही नहीं, बल्कि इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में निवेश की सुविधा भी देता है। ग्राहक सीधे ऐप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और SIP या म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट्स और शॉपिंग

SBI YONO को ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म कहा जाता है क्योंकि इसमें UPI पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट और यहां तक कि शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक्सक्लूसिव डिस्काउंट भी उपलब्ध कराए जाते हैं।

YONO कैश: बिना डेबिट कार्ड के कैश निकासी

SBI YONO ऐप का सबसे चर्चित फीचर YONO Cash है। इसकी मदद से ग्राहक बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए ATM से कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए सिर्फ YONO ऐप से ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट डालनी होती है, जिसके बाद एक 6-डिजिट YONO Cash पिन और ट्रांजैक्शन नंबर जनरेट होता है।

इसके बाद ग्राहक किसी भी SBI YONO Cash-सक्षम ATM, CSP (Customer Service Point) या शाखा में जाकर इस पिन और नंबर की मदद से सुरक्षित रूप से पैसा निकाल सकते हैं। SBI का दावा है कि YONO Cash कार्ड क्लोनिंग और स्किमिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद करता है क्योंकि इसमें फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited