यूटिलिटी

मोबाइल पर ठगी का नया खेल, UPI यूजर्स बन रहे हैं आसान शिकार, ऐसे रहें सुरक्षित

भारत में अब ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं। साइबर ठग चपत लगाने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं और आम लोगों की जिंदगी भर की कमाई को कुछ ही सेकेंड में साफ कर रहे हैं। यहां हम आपको स्कैम के नए तरीके और उनसे बचने के तरीके बता रहे हैं।
cyber fraud

भारत में बढ़ रहे हैं UPI फ्रॉड के मामले (फोटो-Canva)

UPI Fraud in india: डिजिटल पेमेंट्स ने भारत में लोगों की जिंदगी आसान बना दी है और UPI आज करोड़ों लोगों का सबसे भरोसेमंद माध्यम बन चुका है। लेकिन इसकी लोकप्रियता के साथ ही UPI फ्रॉड्स भी तेजी से बढ़े हैं, जिनमें लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इन धोखाधड़ी के तरीकों को पहचानें और सतर्क रहकर खुद को सुरक्षित रखें। यहां हम आपको UPI स्कैम के नए तरीके और उनसे बचने का तरीका बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में खुलेगा चौथा Apple Store, 4 सितंबर को इस शहर में होगी ओपनिंग

रिफंड स्कैम: छोटे लेन-देन के नाम पर बड़ा धोखा

इस फ्रॉड में ठग आपके अकाउंट में थोड़ी रकम भेजते हैं और फिर किसी इमरजेंसी का हवाला देकर आपको ज्यादा पैसे "रिफंड" करने के लिए दबाव डालते हैं। कई लोग इस झांसे में आकर अपनी जेब से हजारों रुपये गवां बैठते हैं।

कैश-फॉर-UPI स्कैम: नकद के बदले ऑनलाइन पेमेंट

इस तरह के स्कैम में धोखेबाज नकद के बदले UPI से ट्रांजैक्शन करने का ऑफर देते हैं। लेकिन पैसे ट्रांसफर करने के बाद या तो वे गायब हो जाते हैं या नकली नोट थमा देते हैं।

फिशिंग लिंक: एक क्लिक और अकाउंट पर खतरा

फ्रॉड करने वाले नकली SMS, WhatsApp मैसेज या ईमेल भेजते हैं जिनमें फर्जी लिंक होते हैं। जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, वह नकली UPI इंटरफेस पर पहुंच जाता है, जहां उसकी निजी जानकारी, पिन या OTP चोरी हो जाती है।

फर्जी UPI ऐप्स और QR कोड: दिखने में असली, अंदर से नकली

साइबर ठग अक्सर नकली UPI ऐप्स या QR कोड बनाते हैं जो असली प्लेटफॉर्म जैसे लगते हैं। कई बार लोगों से पैसे पाने के लिए QR कोड स्कैन करने को कहा जाता है, लेकिन ऐसा करने पर उनके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।

इम्पर्सनेशन स्कैम: भरोसे के नाम पर फ्रॉड

इस स्कैम में अपराधी खुद को बैंक अधिकारी, पुलिस या किसी जानकार के रूप में पेश करते हैं। वे तत्काल भुगतान करने के लिए दबाव डालते हैं (ब्लैकमेल करते हैं) और दावा करते हैं कि इससे कोई समस्या हल हो जाएगी या बकाया राशि क्लियर हो जाएगी।

UPI फ्रॉड से कैसे बचें

UPI फ्रॉड से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप स्कैम और फ्रॉड के लेटेस्ट तरीकों से अपडेटेड रहें। इसके अलावा आपको किसी भी अनजान व्यक्ति या मैसेज-कॉल पर भरोसा नहीं करना है। इसके अलावा आपको किसी के साथ भी अपने फोन का OTP शेयर नहीं करना चाहिए। आप अपना UPI PIN कभी शेयर न करें, क्योंकि यह केवल पैसे भेजने में लगता है, पाने में नहीं।

किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और हमेशा भरोसेमंद UPI ऐप्स को ही Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें। यदि आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत बैंक और पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं। इसके अलावा आप SancharSaathi.gov.in और 1930 नंबर पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited