यूटिलिटी

मोबाइल पर ठगी का नया खेल, UPI यूजर्स बन रहे हैं आसान शिकार, ऐसे रहें सुरक्षित

भारत में अब ऑनलाइन फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं। साइबर ठग चपत लगाने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं और आम लोगों की जिंदगी भर की कमाई को कुछ ही सेकेंड में साफ कर रहे हैं। यहां हम आपको स्कैम के नए तरीके और उनसे बचने के तरीके बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

UPI Fraud in india: डिजिटल पेमेंट्स ने भारत में लोगों की जिंदगी आसान बना दी है और UPI आज करोड़ों लोगों का सबसे भरोसेमंद माध्यम बन चुका है। लेकिन इसकी लोकप्रियता के साथ ही UPI फ्रॉड्स भी तेजी से बढ़े हैं, जिनमें लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इन धोखाधड़ी के तरीकों को पहचानें और सतर्क रहकर खुद को सुरक्षित रखें। यहां हम आपको UPI स्कैम के नए तरीके और उनसे बचने का तरीका बता रहे हैं।

भारत में बढ़ रहे हैं UPI फ्रॉड के मामले (फोटो-Canva)

रिफंड स्कैम: छोटे लेन-देन के नाम पर बड़ा धोखा

इस फ्रॉड में ठग आपके अकाउंट में थोड़ी रकम भेजते हैं और फिर किसी इमरजेंसी का हवाला देकर आपको ज्यादा पैसे "रिफंड" करने के लिए दबाव डालते हैं। कई लोग इस झांसे में आकर अपनी जेब से हजारों रुपये गवां बैठते हैं।

End Of Feed