यूटिलिटी

अगस्त में UPI ने रचा इतिहास: 20 अरब लेनदेन पार, PhonePe और Google Pay सबसे आगे

कुल लेनदेन मूल्य में उनकी हिस्सेदारी भी इसी तरह की रही, जिसमें फोनपे की हिस्सेदारी 48.64 प्रतिशत, गूगल पे की हिस्सेदारी 35.53 प्रतिशत और पेटीएम की हिस्सेदारी लगभग 8.5 प्रतिशत रही। इस इकोसिस्टम के अन्य प्लेटफॉर्म में नवी और क्रेड शामिल हैं, जो लेनदेन की मात्रा के हिसाब से शीर्ष पांच ऐप्स में शामिल हैं।

FollowGoogleNewsIcon

UPI Transactions Cross 20 Billion in August 2025: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) नेटवर्क ने अगस्त 2025 में 20 अरब से ज्यादा लेनदेन प्रोसेस किए है, यह पहला मौका जब यूपीआई लेनदेन ने इस आंकड़े को छुआ है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इन लेनदेन का कुल मूल्य 24.85 लाख करोड़ रुपए था।

UPI Transactions (image-istock)

यूपीआई लेनदेन के बाजार वितरण में कुछ प्रमुख ऐप्स का दबदबा बना हुआ है। लेनदेन की मात्रा के मामले में, फोनपे अनुमानित 9.6 अरब लेनदेन के साथ बाजार में अग्रणी रहा, उसके बाद 7.4 अरब लेनदेन के साथ गूगल पे और 1.6 अरब लेनदेन के साथ पेटीएम तीसरे स्थान पर रहा।

कुल लेनदेन मूल्य में उनकी हिस्सेदारी भी इसी तरह की रही, जिसमें फोनपे की हिस्सेदारी 48.64 प्रतिशत, गूगल पे की हिस्सेदारी 35.53 प्रतिशत और पेटीएम की हिस्सेदारी लगभग 8.5 प्रतिशत रही। इस इकोसिस्टम के अन्य प्लेटफॉर्म में नवी और क्रेड शामिल हैं, जो लेनदेन की मात्रा के हिसाब से शीर्ष पांच ऐप्स में शामिल हैं।

End Of Feed