यूटिलिटी

चुटकियों में बन जाएगा Instant e-PAN, बिना खर्च के घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

आयकर विभाग इंनकम टैक्स भरने वाले नागरिकों को कई तरह की सेवाएं देता है। इन्हीं सेवाओं में से एक है Instant e‑PAN सेवा। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं तो आप Instant e‑PAN कार्ड बनवा सकते हैं। आइए आपको इसका पूरा प्रॉसेस बताते हैं।
Pan Card

आप घर बैठे आसानी से ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। (फाइल फोटो)

How to apply for instant e PAN: पैन कार्ड यानी Permanent Account Nmber एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है। पैन कार्ड 10 डिजिट वाला एक कार्ड होता है जो कि इनकम टैक्स फाइल करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया जाता है। अगर आप एक नया बैंक अकाउंट भी ओपन करना चाहते हैं तो भी पैन कार्ड की जरूरत होगी। अगर आपके पास अब तक पैन कार्ड नहीं है तो आप इंस्टेंट ई-पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको सबसे पहले बताते हैं कि आखिर ई-पैन कार्ड और इंस्टेंट ई-पैन कार्ड क्या होता है?

E-Pan Card क्या होता है?

पैन कार्ड सभी नागरिकों के पास होना अति आवश्यक है। केंद्र सरकार की तरफ से अब पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया गया है। अगर आप फिजिकल पैन कार्ड के झंझट में नहीं पड़ना चाहते तो आप ई-पैन कार्ड ले सकते हैं। E-Pan Card- इलेक्ट्रॉनिक परमानेंट अकाउंट नंबर होता है। ई-पैन को भी आयरक विभाग की तरफ से ही जारी किया जाता है। इसमें 10 डिजिट का एक खास कोड होता है और साथ ही इसमें उस नागरिक के डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं जिसके नाम से इसे जारी किया जाता है। यह आपको PDF के फॉर्मेंट में मिलता है। ई-पैन कार्ड पूरी तरह से लीगल है और इसे आप पैसो के लेन-देन करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। फिजिकल पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते समय भी आप ई-पैन के लिए आवेदन दे सकते हैं।

Instant e-PAN क्या है?

Instant e-PAN कार्ड सर्विस को उन लोंगो के लिए जारी किया गया है जिनके पास पैन कार्ड नहीं है। अगर आपके पास आधार नंबर और मोबाइल नंबर है तो आप Instant e-PAN को लागू कर सकते हैं। हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि आपका आधार और मोबाइल नंबर आपस में लिंक होने चाहिए। यह एक फ्री लॉगिन सर्विस है जिसमें आप फ्री में डिजिटल पैन पा सकते हैं। इसके साथ ही आप आधार e-KYC के जरिए पैन डिटेल्स को अपडेट कर सकते हैं।

e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप E-Pan बनवाना चाहते हैं तो इनकम टैक्स की वेबसाइट को विजिट कर सकते है। आइए आपको इसे बनवाने का आसान तरीका बताते है।

  • सबसे पहले आपको www.incometax.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपको 'Instant e‑PAN' सेक्शन में जाएं।
  • अब आपको आधार नंबर फिल करना होगा इसके बाद OTP से वेरिफाई करना होगा।
  • कुछ सेकंड का इंतजार करने के बाद आपका e-PAN Card डाउनलोड हो जाएगा।
  • आपको बता दें कि ई-पैन कार्ड बननाने में आपको किसी भी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी। मतलब यह पूरी तरह से फ्री है।

UTIITSL पोर्टल से e-PAN Card करें डाउनलोड

  • इसके लिए आपको www.pan.utiitsl.com पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जानें के बाद आपको Download e‑PAN का ऑप्शन चुनना होगा।
  • अब आपको पैन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालें।
  • OTP से वेरिफाई होने के बाद आपको ई-पैन डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
  • आपको यह ध्यान रखना होगा कि यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए है जिन्होंने पैन आवेदन के समय UTI का ऑप्शन चुना था।
यह भी पढ़ें- 256GB स्टोरेज, 50MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S24 की धड़ाम हुई कीमत, 25000 रुपये की होगी सीधी बचत

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited