वायरल

पानी में क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल, 18 नंबर की जर्सी में 'विराट' ने लिया शानदार कैच

Viral Video: सोशल मीडिया पर क्रिकेट मैच खेलने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़के क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पर ये क्रिकेट मैच वह जमीन पर नहीं बल्कि पानी में खेल रहे हैं।
cricket video

पानी में क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल(Instagram/@TR ASIF 00 )

Cricket Match Video Viral: आपमें से हर किसी ने जमीन पर खेले जा रहे क्रिकेट मैच को जरूर देखा होगा। पर शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने किसी तालाब या नदी में हो रहे क्रिकेट मैच को देखा हो। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लड़के क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पर ये क्रिकेट मैच वह जमीन पर नहीं बल्कि पानी में खेल रहे हैं। हालांकि जो शख्स बैटिंग कर रहा है वो जरूर किसी सीमेंट के बने पिलर के पास खड़ा है तो वहीं पर बॉलर भी जमीन पर से ही बॉलिंग कर रहा है। पर विकेट कीपर और फील्डर्स सब पानी में ही खड़े हैं।

यह भी पढ़ें: दूल्हे का हाथ थामे खड़ी थी दुल्हन, तभी DJ वाले भईया ने किया कुछ ऐसा, जोर-जोर स रोने लगी दुल्हन, Video Viral

विराट नाम की बॉलर ने पहनी हुई है जर्सी

वीडियो में आप देखेंगे कि जब बॉलर भाग कर आता है और बैटिंग कर रहे शख्स को बॉल फेंकता है तो यह बैटर कमाल का शॉट बल्ले से जड़ देता है। पर वह उस शॉट को गेंदबाज की तरफ ही मार देता है। जिसके बाद गेंदबाज उसे कैच कर लेता है। जो गेंदबाज बॉलिंग कर रहा होता है। उसने भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली की IPL की 18 नंबर की जर्सी पहनी होती है। जिस पर विराट लिखा होता है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

बता दें इस वीडियो को @TR ASIF 00 नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो को अब तक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं पर हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद कई कमेंट्स किए हैं। पहले ने लिखा: "इंडिया है कुछ भी हो सकता है।" दूसरे ने लिखा: "क्रिकेट खेलने की अच्छी जगह।" तीसरे ने लिखा: "इस गेम को ओलंपिक में होना चाहिए।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited