फ्लाइट अटेंडेंट ने बुनाई करने पर यात्री को डांटा, मामले को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

बुनाई से जुड़ा मामला सोशल मीडिया पर वायरल।
Viral News: सोशल मीडिया पर हाल ही में फ्लाइट में हुई एक घटना की चर्चा काफी तेज हो रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी फ्लाइट में सवार एक यात्री को उड़ान के बीच में डांट पड़ी क्योंकि वह कढ़ाई के काम के लिए बुनाई की सुइयां लेकर आई थी। ब्रिटनी नाम की महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं जो कि, अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कढ़ाई-बुनाई से जुड़ा कंटेंट शेयर करती हैं। सीट के नीचे बुनाई की सामग्री के बैग का वीडियो पोस्ट करते हुए ब्रिटनी ने लिखा- 'जेल में अपनी बुनाई को देख रही हूं, क्योंकि फ्लाइट अटेंडेंट ने मुझे इसे दूर रखने के लिए कहा था, क्या मैं वास्तव में आपातकालीन स्थिति में सुईयां पकड़ना चाहूंगी।
महिला ने बताया कि, फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा किया गया व्यवहार उनके साथ पहली बार हुआ। उन्हें फ्लाइट में अपना मोजा बुनने का मौका नहीं मिला। केबिन क्रू मेंबर ने ब्रिटनी से कहा कि वह इस बात पर विचार करें कि क्या वह आपातकालीन स्थिति में सुई पकड़ना चाहती हैं। हालांकि, ब्रिटनी ने तर्क दिया कि, 'फ्लाइट अटेंडेंट को थोड़ा नरम रुख अपनाना चाहिए था। अगर वह सुइयों के साथ सहज नहीं थी तो कोई बात नहीं, लेकिन मुझे उसका यह नरम रवैया पसंद नहीं आया।'
सोशल मीडिया पर देखते ही देखते ही वीडियो वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियां आने लगीं। कुछ लोगों ने ब्रिटनी की निराशा को शेयर किया, जबकि कुछ अन्य लोगों ने कहा कि, फ्लाइट अटेंडेंट का सुइयों के बारे में चिंतित होना सही था। एक यूजर ने कहा, 'उनका कहना है कि अगर वे कुछ निश्चित मानदंडों को पूरा करते हैं तो उन्हें अनुमति दी जाती है। शायद फ्लाइट अटेंडेंट को लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है।' जबकि दूसरे ने कहा- 'पिछली बार जब मैंने जांच की थी, तो बुनाई की सुइयों में नुकीली धारियां थीं और वे धातु से बनी थीं। उन्हें खंजर कहना ही ठीक होगा।' तीसरे ने कहा कि, 'मैं उड़ानों में छोटी प्लास्टिक की बुनाई वाली सुइयां लाती हूं और छोटे-छोटे प्रोजेक्ट पर काम करती हूं। मैं जो बुनाई करती हूं, उसके बारे में फ्लाइट अटेंडेंट के साथ मेरी हमेशा अच्छी दोस्ताना बातचीत होती है।' टीएसए साइट के अनुसार, बुनाई की सुइयों को कैरी-ऑन और चेक किए गए सामान दोनों में अनुमति है। हालांकि, एजेंसी ने नोट किया है कि 'चेक किए गए बैग में किसी भी नुकीली वस्तु को बैगेज हैंडलर और निरीक्षकों को चोट से बचाने के लिए म्यान या सुरक्षित रूप से लपेटा जाना चाहिए।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

शाबास बेटा! पढ़ाई-लिखाई तो चलती रहेगी लेकिन पेट पूजा पहले, स्कूल जाते हुए लगी भूख तो लंच में मिली मैगी को रास्ते में ही निपटा दिया

दबदबा बना रहे! बस, साइकिल या स्कूटी से नहीं, घुड़सवारी कर स्कूल से घर जाते दिखा बच्चा

बहुत भारी मिस्टेक हो गया प्रभु! ट्रेन में पैसे मांग रही खूबसूरत किन्नर को देख कुछ ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

बुजुर्ग को मिला गजब का वरदान! 40 साल में 13 बार काटा सांप लेकिन हर बार बच गई जान, जानें कैसे हो रहा है यह चमत्कार

चचा तो कुन-फू पांडा के भी फूफा निकले! सामने खड़ी थी नेपाल की पुलिस फोर्स, शख्स दिखाने लगा अपने मार्शल आर्ट का टैलेंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited