मेधा चावला

Follow On:

टाइम्स नाउ नवभारत में मेधा चावला सीनियर एसोसिएट एडिटर की पोस्ट पर हैं और पिछले सात साल से इस प्रभावी न्यूज प्लैटफॉर्म पर फीचर टीम को लीड करने की जिम्मेदारी उठा रही हैं। मेधा चावला हिंदी पत्रकारिता जगत की एक जानी-पहचानी नाम हैं, जिन्होंने प्रिंट और डिजिटल— दोनों ही माध्यमों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है। पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान गोल्ड मेडल हासिल करने वाली मेधा ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और विभिन्न बीट्स पर सधी हुई लेखनी के साथ अपनी पहचान बनाई। प्रिंट मीडिया में उन्होंने समाचार, फीचर, सामाजिक मुद्दे, संस्कृति, राजनीति, महिलाओं और युवाओं से जुड़े विषयों पर गहन काम किया। नवभारत टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में उनके द्वारा लिखे गए आलेखों और रिपोर्ट्स को सराहना मिली। डिजिटल मीडिया में कदम रखने के बाद मेधा ने गूगल सर्च ट्रेंड्स, क्वेरी ऑप्टिमाइजेशन और डिजिटल न्यूज की नब्ज को बखूबी समझा। आज तक डिजिटल में उनकी भूमिका बहुआयामी रही— चाहे फेसबुक लाइव हो, वीडियो स्टोरीज, समीक्षा (Reviews), या डिजिटल न्यूज पैकेजिंग। इन सभी माध्यमों में उन्होंने कंटेंट को प्रभावी और दर्शकों से जोड़ने वाला बनाया। उनकी विशेषज्ञता फिल्म, टेलीविजन, फैशन, फूड, एजुकेशन, पेरेंटिंग, सरकारी नौकरी, व्रत-त्योहार, महिला और समाज से जुड़े मुद्दों पर खासतौर से नजर आती है। इन विषयों पर उनकी पकड़ और लेखन शैली उन्हें पाठकों और दर्शकों के बीच खास बनाती है। रोहतक (हरियाणा) की रहने वाली मेधा ने देश की राजनीति, समाज और संस्कृति की गहराई से समझ विकसित की है, जो उनके कंटेंट में झलकती है। उनका और उनकी टीम का काम टाइम्स नाउ हिंदी की वेबसाइट पर आप Timesnowhindi.com/Health Timesnowhindi.com/Lifestyle Timesnowhindi.com/Spirituality Timesnowhindi.com/Travel पर देख सकते हैं।

ऑथर्स कंटेंट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited