ऑटो

Harley Davidson Street Bob 117 भारत में लॉन्च, 18 लाख रुपये है कीमत

Harley Davidson Street Bob 117 Launched in India: नई स्ट्रीट बॉब 117 में 1923cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 89.7 बीएचपी पावर 5,020rpm पर और 156Nm टॉर्क 2,750rpm पर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, ट्यूबलर स्टील फ्रेम, 49mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
Harley Davidson Street Bob 117

Harley Davidson Street Bob 117/Photo-harley-davidson.com

हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपनी नई 2025 स्ट्रीट बॉब 117 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.77 लाख रुपये रखी गई है। पहले यह बाइक 107CI (1,754cc) इंजन के साथ आती थी, लेकिन अब इसे बड़े और दमदार 117CI (1,923cc) मिल्वॉकी-एट इंजन से लैस किया गया है, जो कंपनी की बड़ी क्रूजर रेंज में उपयोग होता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

नई स्ट्रीट बॉब 117 में 1923cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 89.7 बीएचपी पावर 5,020rpm पर और 156Nm टॉर्क 2,750rpm पर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, ट्यूबलर स्टील फ्रेम, 49mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों ओर सिंगल डिस्क मिलती है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

2025 मॉडल में तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रोड और रेन दिए गए हैं। साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल-चैनल एबीएस, ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये सभी सिस्टम IMU (इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट) सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे कॉर्नरिंग परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है। नया डिजी-एनालॉग डिस्प्ले पुराने LCD यूनिट की जगह दिया गया है, जो राइडिंग जानकारी को और स्पष्ट दिखाता है।

डिजाइन और बिल्ड

डिजाइन में पहले जैसा लंबा और लो स्टांस बरकरार है, साथ ही एप-हैंगर हैंडलबार्स दिए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव नए क्रोम्ड टू-इन-वन एग्जॉस्ट में देखने को मिलता है, जो पहले ब्लैक्ड-आउट सेटअप में आता था। इसमें 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक और 293 किलोग्राम का वजन है, जिससे यह 117CI इंजन वाली सबसे हल्की हार्ले बन जाती है। सीट की ऊंचाई 680mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 125mm है। यह बाइक 19-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर अलॉय व्हील्स पर चलती है, जिन पर 100-सेक्शन और 150-सेक्शन टायर लगे हैं। कंपनी क्रॉस-स्पोक व्हील्स का विकल्प भी एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध कराती है।

कीमत और कलर ऑप्शंस

18.77 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ स्ट्रीट बॉब 117, हार्ले-डेविडसन की सोफ्टेल रेंज की सबसे किफायती बाइक है। यह पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है-

  • बिलियर्ड ग्रे- स्टैंडर्ड (प्राइस)
  • विविड ब्लैक- 10,000 रुपये अतिरिक्त
  • सेंटरलाइन येलो- 14,000 रुपये अतिरिक्त
  • आयरन हॉर्स मेटैलिक (ग्रीन)- 16,000 रुपये अतिरिक्त
  • पर्पल एबिस डेनिम (मैट)- 16,000 रुपये अतिरिक्त

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited