ऑटो

TVS ने चुपके से लॉन्च किया अपना सबसे महंगा स्कूटर, हुए हैं सिर्फ ये बदलाव

TVS Jupiter 110: TVS ने एक नई स्कूटर लॉन्च की है लेकिन ऊंची कीमत पर। टीवीएस ने चुपचाप अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Jupiter 110 का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह जुपिटर 110 का टॉप-स्पेक वेरिएंट है और कंपनी की लाइन-अप में अब तक का सबसे महंगा मॉडल है। इसमें केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि यह मैकेनिकली Disc SXC वेरिएंट जैसा ही है।
TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110/Photo-TVS

एक ओर जहां जीएसटी दरों में कटौती के बाद तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौकी कर रही हैं, वहीं TVS ने एक नई स्कूटर लॉन्च की है लेकिन ऊंची कीमत पर। टीवीएस ने चुपचाप अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Jupiter 110 का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है।

93,0131 रुपये है एक्स-शोरूम कीमत

TVS Jupiter 110 की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 93,031 रखी गई है। यह जुपिटर 110 का टॉप-स्पेक वेरिएंट है और कंपनी की लाइन-अप में अब तक का सबसे महंगा मॉडल है। इसमें केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जबकि यह मैकेनिकली Disc SXC वेरिएंट जैसा ही है।

काम की बात: डिलीवरी के दौरान ही डैमेज हुई नई कार तो इंश्योरेंस मिलेगा या नहीं?

TVS Jupiter 110 का लुक

नए जुपिटर 110 स्पेशल एडिशन को पूरी तरह से ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें केवल क्रोम एग्जॉस्ट हीट शील्ड अलग नज़र आता है। स्कूटर के सभी बैजिंग, चाहे कंपनी का लोगो हो या मॉडल का नाम, ब्रॉन्ज कलर में दिए गए हैं, जबकि लाइन-अप के बाकी चार वेरिएंट्स में ये क्रोम फिनिश में मौजूद हैं।

New GST Rate: 22 सितंबर से हर कोई खरीदेगा बुलेट, सस्ती हो जाएंगी Royal Enfield की ये 5 बाइक्स

जुपिटर का सबसे महंगा वेरिएंट

93,031 की कीमत पर यह मॉडल जुपिटर 110 का सबसे महंगा वेरिएंट है। दरअसल, यह देश में बिकने वाले 110cc स्कूटरों में भी दूसरा सबसे महंगा मॉडल है। वर्तमान समय में इससे महंगा केवल Honda Activa Smart वेरिएंट है, जिसकी कीमत 95,567 रुपये है।

GST Reform: 20 हजार रु. तक सस्ती हो गईं ये बाइक्स, पल्सर से लेकर KTM तक हैं लिस्ट में

TVS Jupiter 110 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर Disc SXC वेरिएंट जैसा ही है, जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल डिस्प्ले मिलता है, हालांकि इसमें भी किकस्टार्टर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर नहीं दिया गया है। इसे जरूरत पड़ने पर एक्सेसरी के रूप में अलग से खरीदा जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited