ऑटो

वॉल्वो ने भारत में लॉन्च की नई सी40 रिचार्ज, सिंगल चार्ज में पहुंचेंगे दिल्ली से रोहतांग

Volvo Cars India ने नई C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 61.25 लाख रुपये है। कंपनी की ये नई कार सिंगल चार्ज में दिल्ली से रोहतांग तक चलाई जा सकती है।
2023 Volvo C40 Recharge

कंपनी कल यानी 5 सितंबर को शाम 5 बजे से नई वॉल्वो सी40 रिचार्ज की बुकिंग शुरू करने वाली है।

मुख्य बातें
  • नई वॉल्वो सी40 रिचार्ज हुई लॉन्च
  • सिंगल चार्ज में 530 किमी तक रेंज
  • जोरदार फीचर्स से लोडेड नई ईवी

Volvo C40 Recharge India Launch: वॉल्वो कार्स इंडिया ने देश में नई सी40 रिचार्ज लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 61.25 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत को फिलहाल इंट्रोडक्टरी रखा है और पहले 500 ग्राहकों को इस खास कीमत का फायदा मिलने वाला है। बता दें कि कंपनी कल यानी 5 सितंबर को शाम 5 बजे से नई वॉल्वो सी40 रिचार्ज की बुकिंग शुरू करने वाली है। नई ईवी इकलौते फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है जिसे 6 रंगों - क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, फ्यूजन रेड, क्लाउड ब्लू, सेज ग्रीन और फ्योर्ड ब्लू में पेश किया गया है।

फीचर्स से लोडेड है सी40 रिचार्ज

वॉल्वो ने नई सी40 रिचार्ज को हैमर शेप डीआरएल, सपाट ग्रिल, 19-इंच के अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन, टेलगेट पर ब्लैक लिप स्पॉइलर और एलईडी टेललैंप्स दिए हैं। फीचर्स पर नजर डालें तो यहां 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा मिले हैं। कुल मिलाकर ये नई इलेक्ट्रिक कार हाइटेड और आधुनिक फीचर्स से लोडेड है।

ये भी पढ़ें : नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट लॉन्च को तैयार, टीजर में सामने आई खूब सारी जानकारी

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

नई वॉल्वो सी40 रिचार्ज के साथ 78 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आया है। ये दोनों मिलकर 402 बीएचपी ताकत और 660 एनएम पीक टॉर्क बनाते हैं। ये इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.7 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और सिंगल चार्ज में इसे 530 किमी तक चलाया जा सकता है। नई ईवी के साथ 3 साल की वारंटी मिलेगी, वहीं इसकी बैटरी पर कंपनी 8 साल की वारंटी दे रही है। डिजिटल सर्विस के लिए 5 साल की वारंटी, सर्विस पैकेज पर 3 साल और रोड साइड असिस्टेंस के लिए 3 साल की सुविधा मुफ्त मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited