वाराणसी में सेक्स रैकेट का हुआ खुलासा, स्पा की आड़ में चल रहा था 'धंधा'

वाराणसी में सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)
वाराणसी : धर्म नगरी वाराणसी में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। पुलिस ने छापा मारकर 5 महिलाओं और 3 पुरुषों को आपत्तिजनक हालात में पकड़ा है। स्पा सेंटर से यूज्ड और अनयूज्ड कॉन्डम के साथ अन्य आपत्तिजनक सामान मिले हैं।
पुलिस के अनुसार भेलूपुर के तुलसीपुर इलाके में किराए के मकान में अवैध स्पा सेंटर चल रहा था। स्पा सेंटर में आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर शक हुआ तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच करने के बाद मंगलवार की रात अचानक स्पा सेंटर पर छापा मारा। अंदर कमरे के हालात देखकर पुलिस के होश फाख्ता हो गए।
स्पा सेंटर के अंदर बने थे केबिन
किराए के मकान में चल रहे स्पा सेंटर में अय्याशी की पूरी व्यवस्था थी। मकान के अंदर छोटे छोटे केबिन बनाए गए थे। केबिन के अंदर कॉन्डम के पैकेट के अलावा शक्तिवर्धक दवाएं रखी गई थीं। छापेमारी के दौरान संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। फिलहाल पुलिस सेक्स रैकेट को खंगालने में जुटी है। हाल के दिनों में पुलिस ने सेक्स रैकेट के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Gurugram: जापानी टूरिस्ट से रिश्वत लेने पर डीसीपी का सख्त का एक्शन; ट्रैफिक पुलिस के 3 अधिकारी सस्पेंड

Crime News In Mahoba: सनकी आशिक ने 6 महीने में किए 6000 से ज्यादा कॉल, युवती पर एसिड फेंकने और जान से मारने की दी धमकी

मैनपुरी में 4 बच्चों की मां 52 वर्षीय महिला की 26 साल के प्रेमी ने की थी हत्या, इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

भांजे की फीस भरने के लिए ATM तोड़ने पहुंच गई महिला, पुलिस ने दोनों को लिया पकड़

झारखंड में पहले महिला सिर मुंडा फिर जुतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, आरोप लगा- घरों में चोरी की थी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited