क्राइम

Patna News: अशोक राजपथ के होटल में चल रहा था हाईटेक सेक्स रैकेट, दो गिरफ्तार; Whatsapp से होती थी डील

पटना के रिहायशी इलाके में एक हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह गैंग व्हाट्सएप ग्रुप पर लड़कियों की फोटो भेजकर डील पक्की करता था।
arrested handcuff

पटना के अशोक राजपथ पर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश (फोटो - AI)

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने पीरबहोर थाना क्षेत्र के एक होटल में देह व्यापार धंधे का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में डीएसपी-1 के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया और एक महिला को मुक्त कराया। यहां के रिहायशी मोहल्ले के बीच स्थित एक होटल में यह अवैध धंधा डिजिटल और ऑनलाइन माध्यम से चल रहा था।

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि पटना के अशोक राजपथ पर स्थित इस होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने होटल से कॉन्डोम, शक्ति वर्धक गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ-साथ मोबाइल फोन भी बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि इस धंधे में व्हाट्सएप ग्रुप का उपयोग किया जाता था, जहां लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजी जाती थीं। डिजिटल माध्यम से ग्राहकों को लड़कियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाती थी और बुकिंग की जाती थी।

होटल संचालक की इस अवैध धंधे में महत्वपूर्ण भूमिका थी, और वह गलत तरीके से पैसे कमाने के लिए होटल का इस्तेमाल कर रहा था। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में कदमकुआं के भिखना पहाड़ी निवासी नवल किशोर और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। यह अवैध धंधा पिछले कई महीनों से चल रहा था और पुलिस अब अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited