School Assembly News Headlines: उत्तरकाशी में ग्राउंड जीरो पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, PM मोदी आज करेंगे कर्त्तव्य भवन का उद्घाटन

School Assembly News Headlines in Hindi (Photo: AI)
School Assembly News Headlines 06 August 2025: आज की खबरों की बात करें तो उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ग्राउंड जीरो पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, वहीं आज PM नरेंद्र मोदी कर्त्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे। 6 अगस्त, 2025 के लिए स्कूल असेंबली न्यूज़ अपडेट यहां दिया गया है। यह बुलेटिन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल जगत की घटनाओं पर प्रकाश डालता है। इसका उद्देश्य छात्रों को सूचित रखना और उन्हें समसामयिक घटनाओं से नियमित रूप से अपडेट रखना है।
पीएम मोदी आज करेंगे नए कर्त्तव्य भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (आज) दोपहर लगभग 12:15 बजे राष्ट्रीय राजधानी के कर्त्तव्य पथ पर नवनिर्मित कर्त्तव्य भवन-03 का उद्घाटन करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बाद में शाम लगभग 6:30 बजे प्रधानमंत्री उसी स्थल पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कर्त्तव्य भवन-03 का उद्घाटन चल रहे सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कई आगामी कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवनों में से पहले के रूप में, इस नए ढांचे को दिल्ली भर में बिखरे हुए स्थानों से संचालित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एकीकृत करके प्रशासनिक कामकाज को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
धराली में बादल फटने से मची तबाही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में आयी विनाशकारी बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गयी और 130 से अधिक लोगों को बचा लिया गया। उत्तरकाशी में आयी आपदा से प्रभावित 80 स्थानीय लोगों को सुरक्षित रिलीफ कैंप में पहुंचाया गया है। सभी को भोजन, पानी और जरुरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। राहत शिविर में आईटीबीपी के डॉक्टर लगातार लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं और जरूरी प्राथमिक उपचार भी दे रहे हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तथा सेना सहित अन्य राहत एजेंसियों ने मिलकर घटनास्थल से 130 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। इससे पहले, घटनास्थल के लिए जाते समय उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना में चार लोगों की मृत्यु हुई है।
जारी होने जा रहा एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड
सएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का 79 साल की उम्र में निधन
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का बुधवार 5 अगस्त को 79 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के RML अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। चौधरी सत्यपाल मलिक पिछले काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited