School Winter Vacation 2024: दिल्ली, यूपी, राजस्थान के स्कूलों में विंटर वेकेशन कब, इतने दिन रहेंगी सर्दियों की छुट्टियां

Winter Vacation in Delhi, UP, Rajasthan
School Winter Vacation 2024: Delhi, UP, Rajasthan schools winter Vacation date Latest Updates: नवंबर का महीना चल रहा है और मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। सुबह सुबह धुंध नजर आने लगी है। छोटे बच्चे विंटर यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाने लगे हैं। कई स्कूलों में क्लास देर से लगने लगी हैं। धीरे धीरे सर्दी का अहसास होने लगता है। ऐसे में स्कूली छात्र जानना चाहते हैं कि सर्दियों की छुट्टियां कब से शुरू होंगी। आइये जानते हैं यूपी, दिल्ली, राजस्थान में कब से शुरू होंगे विंटर वेकेशन।
Rajasthan School Winter Vacation: राजस्थान में विंटर वेकेशन
भजनलाल शर्मा सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि ने सर्दियों की छुट्टियों को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पहले हर वर्ष 25 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां रहती थी, लेकिन इस बार इसमें बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इस बार सर्दियों की छुट्टियां पुराने शेड्यूल के अनुसार नहीं होगी। इसको लेकर उन्होंने कहा कि अब से, जब प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, तब ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाएगी, चाहे वह 1 जनवरी से हो या 5 जनवरी से।
Delhi School Winter Vacation: दिल्ली में विंटर वेकेशन
दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 के आरंभ में होगी। ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में स्कूलों को 1 जनवरी से 6 जनवरी (Delhi Winter Vacation 2024 Dates) तक बंद रखा जाएगा। हालांकि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा विंटर वेकेशन की डेट्स अलग से घोषित की जाएंगी। पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में शीतकालीन अवकाश रहेगा।
UP School Winter Vacation: विंटर वेकेशन इन यूपी स्कूल
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते साल 8वीं तक के स्कूलों के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा दिसंबर में की गई थी। राज्य में स्कूल 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2024 तक बंद रहे थे। संभव है कि इस बार भी 31 दिसंबर से यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited