दिल्ली की CM आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, AAP की हार के बाद LG वीके सक्सेना को सौंपा त्यागपत्र

आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद आतिशी ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। आम आदमी पार्टी की नेता ने रविवार को राज निवास में उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। 43 वर्षीय आतिशी पिछले साल सितंबर से दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थीं। शीर्ष पद पर उनकी पदोन्नति तब हुई जब केजरीवाल ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की, जिसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। वह सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं थी।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप को भारी झटका लगा, क्योंकि उसे केवल 22 सीटें ही मिल सकीं, जो कि पिछली बार मिली 62 सीटों से काफी कम है। शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जनादेश हासिल किया और आप को सत्ता से बेदखल कर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की। हालांकि, आतिशी ने कड़े मुकाबले के बाद कालकाजी सीट बरकरार रखी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3521 मतों के अंतर से हराया। अपनी व्यक्तिगत जीत को स्वीकार करते हुए आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप की हार स्वीकार की और भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की कसम खाई। कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में आतिशी की जीत आप के लिए विशेष है, खासकर तब जब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित इसके कई शीर्ष नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र हार गए। भाजपा के प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 4000 से अधिक मतों की निर्णायक जीत के साथ विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेता के रूप में उभरे। कांग्रेस, जो राष्ट्रीय राजधानी में अपने पुनरुद्धार की उम्मीद कर रही थी, एक भी सीट जीतने में विफल रही।
प्रवेश वर्मा हो सकते है दिल्ली के नए मुख्यमंत्री
इस बीच, दिल्ली विधान सभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी का आलाकमान मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार कर रहा है। जानकारी के अनुसार, जल्द विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जो नाम रेस में आगे चल रहे हैं उनमें पहला नाम प्रवेश वर्मा का है। वहीं अगर बीजेपी सिख चेहरे को प्रमोट करती है तो मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम आगे आ सकता है। जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल को साधने के लिए कपिल मिश्रा को भी दिल्ली कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है।
इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 08 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited