दिल्ली के LG ने सातवीं विधानसभा की भंग, BJP के लिए अगली सरकार बनाने का रास्ता हुआ साफ

दिल्ली की सातवीं विधानसभा भंग
Delhi Assembly Elections: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग कर दिया है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी की हार के बाद रविवार को आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राज निवास में उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। विधानसभा भंग होने से राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। एलजी के आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उपधारा (2) (बी) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के उपराज्यपाल, 8 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग करता हूं। 43 वर्षीय आतिशी पिछले साल सितंबर से दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थीं। शीर्ष पद पर उनकी पदोन्नति ऐसे समय हुई जब केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं।
दिल्ली चुनावों में भाजपा ने हासिल किया बहुमत
भाजपा ने शनिवार को दिल्ली चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश जीता, आप को बाहर करके 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी की। भाजपा ने 70 में से 48 सीटें हासिल कर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया, जबकि आप की सीटों की संख्या 62 के अपने पिछले टैली से 22 पर भारी गिरावट आई। हालांकि, आतिशी ने कड़े मुकाबले के बाद कालकाजी सीट बरकरार रखी और भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3521 मतों के अंतर से हराया। कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में आतिशी की जीत आप के लिए खास है, खासकर इसलिए क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित इसके कई शीर्ष नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र हार गए। भाजपा के परवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 4000 से अधिक मतों की निर्णायक जीत के साथ विधानसभा चुनाव में दिग्गज बनकर उभरे कांग्रेस, जो राष्ट्रीय राजधानी में अपने पुनरुद्धार की उम्मीद कर रही थी, एक भी सीट जीतने में विफल रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : 'इंडिया गठबंधन' में सीट शेयरिंग का पेंच फंसा, NDA ने मोतिहारी से घोषित कर दिया प्रत्याशी

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited