Meerut Lok Sabha Chunav Parinam 2024: मेरठ से विजयी हुए अरुण गोविल, सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराया

मेरठ लोकसभा चुनाव रिजल्ट
Meerut Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Arun Govil vs Sunita Verma who will win in Meerut: मेरठ लोकसभा सीट भी उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार है। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को चुनौती शिकस्त दी है। यहां पर भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला हुआ।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, अरुण गोविल सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा से 10,585 वोट के अंतर से आगे चल रहे हैं। अरुण गोविल को अबतक 5,46,469 वोट मिले, जबकि सुनीता वर्मा के पक्ष में 5,35,884 वोट पड़े। वहीं, 87,025 वोट के साथ बसपा उम्मीदवार देवव्रत कुमार त्यागी तीसरे नंबर पर रहे।
राजेंद्र अग्रवाल की जगह मिला टिकट
टीवी सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने इस सीट को चर्चित बना दिया है। भाजपा ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को मेरठ से प्रत्याशी बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने उनके खिलाफ सुनीता वर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत कुमार त्यागी को टिकट दिया है।
यूपी की 80 सीटों का हाल (UP Lok Sabha Election Result)
क्या कहता है एग्जिट पोल
मेरठ को लेकर जारी एग्जिट पोल में अरुण गोविल की जीत निश्चित बताई जा रही है। हालांकि, राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कटने से भाजपा के एक खेमे में उनको लेकर भी नाराजगी भी सामने आई थी। ऐसे में इस सीट का चुनाव परिणाम क्या होगा, यह आज होने वाली मतगणना के बाद साफ हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited