Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने पैर छूकर लिया टीना दत्ता की मां का आशीर्वाद, एक्टर की मां को लगी मिर्ची

Shalin Bhanot and Tina Dutta Mother
- शालीन भनोट ने छुए टीना दत्ता की मां के पैर।
- शालीन भनोट की मां अपने बेटे से हुईं नाराज।
- एक्टर की मां ने बिना फीलिंग्स के गेम खेलने की नसीहत दी।
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फैमिली वीक (Bigg Boss 16 Family Week) से मनोरंजन का डोट बिलकुल हाई हो गया है। इस बीच बिग बॉस के बीते एपिसोड में शालीन भनोट की मां और टीना दत्ता की मां के बीच कुछ अनबन होती नजर आई। शालीन भनोट अपनी मां के साथ गेम के मसले पर बात कर रहे थे, तब ही वहां से टीना दत्ता की मां गुजरती हैं। जिनको देखकर शालीन भनोट माफी मांगते हुए कहते हैं, मैं अपनी मां से ही बात कर रहा हूं आपसे मिलने का तो वक्त ही नहीं मिला। जिसके साथ ही वह टीना दत्ता की मां के पैर भी छूने लगते हैं। टीना दत्ता की मां उन्हें पैर छूने से मना करते हुए कहती हैं कि अपनी मां के सामने किसी और के पैर नहीं छूने चाहिए। इसके बाद शालीन की मां भी उनसे गुस्सा हो जाती है।
शालीन भनोट की मां को लगी मिर्ची
टीना दत्ता की मां, शालीन भनोट को काफी कुछ भला बुरा कहती है, वह टीना दत्ता को नीचे गिराने तक का आरोप लगती हैं। टीना दत्ता की मां कहती है, ‘कभी किसी को इतना नीचे नहीं गिराना चाहिए कि बाद में गुद को ही तकलीफ होने लगे।’ जिस पर शालीन भनोट कहते हैं अब जैसा भी बाहर दिख रहा है वो तो बाहर जाकर ही हमें पता चलेगा। शालीन भनोट, टीना की मां के पैर छूते हैं, जिससे उनकी मां काफी नाराज हो जाती हैं। शालीन भनोट की मां कहती हैं, ‘इसकी क्या जरूरत थी, क्या हम दिल और फीलिंग्स के बिना इस गेम को खेल सकते हैं प्लीज।’ जिसके साथ ही शालीन भनोट कहते हैं, ‘अरे मम्मी कोई बात नहीं मैने थोड़ी इज्जत दे दी है बस।’
‘मैं जीतकर ही बाहर आउंगा’
अपनी मां से बात करते हुए शालीन भनोट कहते हैं, ‘पापा से कह देना बिग बॉस की ट्रॉफी रखने के लिए घर पर एक अलग से जगह बनवा लें, मैं बिग बॉस की ट्रॉफी लेकर ही अब बाहर आउंगा।’ बता दें बिग बॉस के बीते एपिसोड में श्रीजिता डे के मंगेतर, सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा और सौंदर्या शर्मा की मां ने बिग बॉस में एंट्री ली है।
बता दें इस हफ्ते बिग बॉस के घर में डबल एविक्शन होने वाला है, जिसके साथ ही बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि श्रीजिता डे और साजिद खान इस हफ्ते बिग बॉस के घर को अलविदा कह देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited