Mukhtar Ansari: क्राइम और पॉलिटिक्स का 'कॉकटेल' तैयार करने वाला डॉन...,पढ़िए कहानी माफिया मुख्तार अंसारी की
Mukhtar Ansari News in Hindi: मुख्तार अंसारी के खिलाफ हत्या से लेकर जबरन वसूली तक के 65 मामले दर्ज थे। इसके बावजूद वह विभिन्न राजनीतिक दलों के टिकट पर पांच बार विधायक चुना गया। उसने क्राइम और पॉलिटिक्स का ऐसा कॉकटेल तैयार किया था कि लंबे समय तक प्रशासन उसे छू भी नहीं सका, लेकिन समय का चक्र बदला...
मुख्तार अंसारी
15 की उम्र में अपराध की दुनिया में रखा पहला कदम
म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अब नेपाल, बीते 4 साल में तख्तापलट-बगावत की भेंट चढ़ गईं ये सरकारें
ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट भारत के लिए क्यों जरूरी और इसको लेकर राजनीतिक विरोध क्यों हो रहा
सीपी राधाकृष्णन की जीत से BJP ने किस तरह खुद को फिर साबित किया गठबंधन राजनीति की चैंपियन? एक तीर से साधे कई निशाने
कौन हैं नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल? Gen Z प्रदर्शन के बीच चर्चा में आए, संभाल सकते हैं देश की कमान
Nepal Gen-Z आंदोलन : Now or never #Balen, आखिर ये बालेन शाह कौन हैं और कैसे आंदोलनकारियों की पहली पसंद बन गए
क्राइम से जब राजनीति में हुई एंट्री
जेल में भी बढ़ता गया क्राइम का ग्राफ
जब-जब हुई मुख्तार अंसारी को सजा
- 37 साल पहले धोखाधड़ी से हथियार लाइसेंस प्राप्त करने के एक मामले में इस महीने की शुरुआत में वाराणसी की अदालत ने उसे आजीवन कारावास और 2.02 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। सितंबर 2022 से लेकर पिछले 18 महीनों में यह आठवां मामला था, जिसमें उन्हें उत्तर प्रदेश की विभिन्न अदालतों ने सजा सुनाई थी और दूसरा मामला जिसमें उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
- 15 दिसंबर, 2023 को, वाराणसी की एक सांसद/विधायक अदालत ने भाजपा नेता और कोयला व्यापारी नंद किशोर रूंगटा के अपहरण व हत्या के मामले में अंसारी को पांच साल, छह महीने की सजा सुनाई थी ।
- 27 अक्टूबर, 2023 को, गाजीपुर सांसद/विधायक अदालत ने 2010 में उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में उन्हें 10 साल के कठोर कारावास और पांच लाख रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी।
- 05 जून, 2023 को वाराणसी की एक सांसद/विधायक अदालत ने पूर्व कांग्रेस विधायक और वर्तमान उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
- 29 अप्रैल 2023 को गाजीपुर सांसद/विधायक अदालत ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में अंसारी को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी।
- 23 सितंबर, 2022 को पूर्व विधायक के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में 1999 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज मामले में अंसारी को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी और 50,000 रूपये का जुर्माना लगाया था।
- 15 दिसंबर, 2022 को गाजीपुर सांसद/विधायक अदालत ने उनके खिलाफ 1996 और 2007 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत दर्ज दो अलग-अलग मामलों में उन्हें 10 साल की कैद की सजा सुनाई थी और प्रत्येक मामले में 5-5 लाख रूपये जुर्माना लगाया था।
- पिछले 13 महीनों में अंसारी को पहली सजा इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सुनाई थी। 2003 में लखनऊ जिला जेल के जेलर को धमकी देने के आरोप में उन्हें 21 सितंबर, 2022 को सात साल की कैद की सजा सुनाई गई थी।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
'मुंबई को बॉम्बे या बंबई कहना बंद करें कपिल शर्मा, नहीं तो...'; राज ठाकरे की MNS ने कॉमेडियन को दी चेतावनी
डेंगू और मलेरिया को लेकर केंद्र सरकार सख्त, राज्यों को जारी की एडवाइजरी; 20 दिनों में एक्शन प्लान बनाने का निर्देश
राहुल गांधी की सुरक्षा पर सीआरपीएफ़ प्रमुख का पत्र, कांग्रेस ने उठाए सवाल
कश्मीर के सेब अब सीधे दिल्ली के बाजार तक...,रेलवे की कश्मीरी सेब के लिए शुरू हुई 'स्पेशल ट्रेन सेवा'
TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited