6 घंटे में अंतरिक्ष से न्यू मैक्सिको की दूरी होगी तय; स्टारलाइनर तो लौट रहा, पर सुनीता विलियम्स की नहीं हो रही वापसी

सुनीता विलियम्स (फाइल फोटो)
- 5 जून को अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थीं सुनीता।
- 8 दिनों के मिशन पर गई सुनीता की नहीं हो पाई वापसी।
- ISS में दिन काट रहे दोनों अंतरिक्ष यात्री।
Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जून के पहले सप्ताह से दोनों ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं और अबतक दोनों की वापसी नहीं हो पाई है, लेकिन बोइंग (Boeing) के जिस कैप्सूल से दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर पहुंचे हैं, अब उसकी वापसी हो रही है।
कब हो रही है वापसी?
बोइंग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अपने खराब कैप्सूल को इस सप्ताह के अंत तक वापस लाने का प्रयास करेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने बुधवार को कहा कि बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल के शुक्रवार शाम को आईएसएस से वापसी की सारी तैयारियां सही दिशा में हैं। पूरी तरह से स्वचालित इस कैप्सूल के छह घंटे बाद न्यू मैक्सिको के 'व्हाइट सैंड्स मिसाइल रेंज' में उतरने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: बेहद कठिन है स्पेस स्टेशन की जिंदगी, 90 मिनट में होता है सूर्यास्त; जानें कैसे दिन काटते हैं अंतरिक्ष यात्री
न जाने कब खत्म होगा 8 दिन का मिशन?
दोनों अंतरिक्ष यात्री 5 जून को 8 दिन के मिशन पर गए थे, लेकिन कैप्सूल के थ्रस्टर में समस्या और हीलियम लीक के कारण उनकी वापसी में देरी हो रही है। हालांकि, यह जरूर कहा जा रहा है कि अगले साल के दूसरे माह तक क्रू-9 मिशन के तहत सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या है NASA का क्रू-9 मिशन? जिसकी बदौलत 6 माह बाद सुनीता विलियम्स की होगी वापसी!
NASA ने क्या कुछ कहा?
बकौल नासा, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर फिलहाल स्टारलाइनर से नहीं लौटेंगे और आईएसएस पर ही रहेंगे। उन्हें फरवरी में स्पेसएक्स की उड़ान से वापस लाया जाएगा। इस दौरान, नासा के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि हम स्टारलाइनर की वापसी को लेकर उत्साहित हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

कौन हैं सुशीला कार्की, जो 'GEN Z' प्रोजेस्ट से जल रहे नेपाल की बन सकती हैं PM; भारत से है गहरा नाता

उत्तराखंड में उच्च हिमालयी झीलों के विस्तार से एक नया खतरा!

Chandra Grahan 2025: आज है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन भारतीय शहरों में आएगा नजर, जानें- टाइमिंग से लेकर अन्य सभी जानकारी

ड्रैगन कैप्सूल की पहली महिला पायलट, स्पेस में बिता चुकी हैं 213 दिन... NASA एस्ट्रोनॉट मैकआर्थर 25 साल बाद हुईं रिटायर

Black Moon 2025: चांद को क्यों मिला 'ब्लैक मून' नाम? जानें कब और कहां दिखेगा अद्भुत नजारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited