टेक एंड गैजेट्स

1.5 टन Split AC की औंधे मुह गिरी कीमत, ऑफ सीजन में यहां 54% तक का मिल रहा है डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट ने फ्रीडम सेल (Freedom Sale) और ऑफ सीजन के मौके पर 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। इस समय आप फ्लिपकार्ट से वोल्टास, ब्लू स्टार, एलजी, डैकिन और सैमसंग के स्प्लिट एसी को 54% तक के डिस्काउंट के साथ खरीदकर घर ले जा सकते हैं।
Split AC Offer

फ्लिपकार्ट के ऑफर में धड़ाम हुई महंगे स्प्लिट एसी की कीमत। (फोटो क्रेडिट-iStock)

Split AC Price drop on Off season: लगातार बारिश होने की वजह से गर्मी से तो राहत मिल गई है लेकिन उमस अब भी परेशान कर रही है। अगर आप इससे बचने के लिए स्प्लिट एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। फ्लिपकार्ट में इस समय Freedom Sale चल रही है और सेल ऑफर में 1.5 Ton Split AC की कीमत में बड़ी कटौती कर दी गई है। भले ही गर्मी जा चुकी है लेकिन सेल में डिस्काउंट ऑफर का फायदा लेकर आप अगले साल के लिए गर्मी से बचने की व्यवस्था कर सकते हैं।

सामान्यतौर पर अधिकांश लोग गर्मी के मौसम में ही एसी की खरीदारी करना पसंद करते हैं। लेकिन, मार्च से लेकर जून जुलाई तक डिमांड अधिक होने की वजह से AC की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हो जाती है। ऐसे में आप मानसून के मौसम में डिस्काउंट के साथ एसी खरीदकर उमस से तो राहत पाएंगे ही साथ ही अच्छे खासे पैसों की भी बचत कर पाएंगे।

Flipkart Freedom Sale में एसी में बड़ा डिस्काउंट ऑफर चल रहा है। इस समय आप LG, Voltas, Samsung, Blue Star समेत दूसरे ब्रैंड के स्प्लिट एसी को करीब आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो भी आप फ्लिपकार्ट से करीब 25 हजार रुपये में ही स्प्लिट एसी खरीद सकते हैं। जीन खत्म होने से पहले अब आप सस्ती कीमत में एसी की खरीदारी कर पाएंगे।

Voltas 1.5 Ton Split AC

वोल्टास के 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत फ्लिपकार्ट में इस समय 64,990 रुपये है। ऑफ सीजन में कंपनी ग्राहकों को इस स्प्लिट एसी में 49% का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 32,990 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। यह एक इनवर्टर एसी है जिससे बिजली की खपत भी कम होगी। फ्लिपकार्ट में आप अपने पुराने एसी को 5100 रुपये तक की कीमत में एक्सचेंज करा सकते हैं।

Godrej 1.5 Ton Split AC

गोदरेज के 1.5 टन स्प्लिट एसी को फ्लिपकार्ट में 49,900 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। ऑफर में कंपनी ने इसकी कीमत में 33% की कटौती कर दी है। अब आप इसे सिर्फ 32,990 रुपये के किफायती दाम में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। गोदरेज के स्प्लिट एसी में आपको 4 वे एयर स्विंग का फीचर भी मिलता है। यह एक हैवी ड्यूटी एयर कंडीशनर है जिसे आप सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Daikin 1.5 Ton Split AC

डैकिन एक प्रीमियम ब्रैंड है। डैकिन के 1.5 टन स्प्लिट एसी को फ्लिपकार्ट में 67,200 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। फ्रीडम सेल के मौके पर कंपनी ग्राहकों को इस एसी पर 31% की फ्लैट छूट दे रही है। आप ऑफर्स के साथ इस एसी को सिर्फ 45,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी एक इनवर्टर एसी जिसमें PM 2.5 फिल्टर दिया गया है।

Blue Star 1.5 Ton Split AC

ब्लू स्टार स्प्लिट एसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा जाना पहचाना नाम है। फ्लिपकार्ट में ब्लू स्टार के 1.5 टन स्प्लिट एसी को 64,250 रुपये की कीमत में लिस्ट है। कंपनी अपने ग्राहकों को इस पर 43% का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 36,490 रुपये की कीमत में खरीदकर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस एसी पर भी एक्सचेंज ऑफर दे रहा है।

LG 1.5 Ton Split AC

एलजी कंपनी के पास स्प्लिट एसी की लंबी चौडी वैरायटी मौजूद है। LG के 1.5 टन स्प्लिट एसी को फ्लिपकार्ट में 78,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। ऑफ सीजन और फ्रीडम सेल के मौके पर कंपनी ग्राहकों को इस स्प्लिट एसी पर 54% का धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है। मतलब आप इसे सिर्फ 35,990 रुपये यानी आधी कीमत में खरीदकर ले जा सकते हैं। एलजी के इस स्प्लिट एसी में कंपनी ने एआई फीचर्स का भी सपोर्ट दिया है। एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेकर आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited