खतरे में 92 देशों के iPhone यूजर्स, एप्पल ने 'Mercenary Spyware' के लिए जारी किया अलर्ट

Apple Warns iPhone Users
Apple Warns iPhone Users: यदि आप भी एप्पल के आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है। एप्पल ने कई देशों में आईफोन यूजर्स को Mercenary Spyware अटैक से सावधान रहने के लिए चेतावनी जारी की है। एप्पल ने कहा कि यूजर्स जरा सी लापरवाही से स्पाइवेयर अटैक का टारगेट बन सकते हैं। यह अलर्ट 92 देशों में iPhone यूजर्स के लिए जारी किया गया है।
क्या है एप्पल का अलर्ट?
टेक दिग्गज ने भारत और 91 अन्य देशों में अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे "मर्सिनरी स्पाइवेयर" हमले के शिकार हो सकते हैं। एप्पल ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि उन पर मर्सिनरी स्पाइवेयर द्वारा हमला किया जा रहा है जो उनके आईफोन तक रिमोट एक्सेस हासिल करने की कोशिश कर रहा है। दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने कहा कि स्पाइवेयर आपके Apple ID-xxx- से जुड़े आईफोन को रिमोटली खतरे में डालने की कोशिश कर रहा है। इस हमले का टारगेट आप कौन हैं और क्या करते हैं का पता लगाना है। कंपनी ने कहा कि हालांकि, ऐसे हमलों का पता लगाना पूरी तरह से संभव नहीं है लेकिन आपको अलर्ट रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: X Down: ठप पड़ा एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफार्म X, अकाउंट एक्सेस नहीं कर पा रहे यूजर्स
कितना खतरनाक है Mercenary Spyware?
एप्पल ने अपने अलर्ट में कहा कि एनएसओ समूह के पीगैसस जैसे मर्सिनरी स्पाइवेयर हमले बहुत कम होते हैं और नियमित साइबर आपराधिक गतिविधि या कंज्यूमर मैलवेयर की तुलना में 'काफी खतरनाक हैं। एप्पल ने यह भी बताया कि इन हमलों में लाखों डॉलर खर्च होते हैं और व्यक्तिगत रूप से बहुत कम संख्या में लोगों को टारगेट किया जाता है।
क्या है सुरक्षित रहने का तरीका?
ऐप्पल ने यूजर्स को अज्ञात सेंडर्स से लिंक या अटैचमेंट न खोलने और उन्हें मिलने वाले किसी भी लिंक के बारे में सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि, कंपनी ने स्पाइवेयर के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि इससे हमलावरों को अपने व्यवहार को बदलने और भविष्य में पता लगाने से बचने में मदद मिल सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत

200MP कैमरा फोन के साथ वीवो अक्टूबर में करेगा बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी Vivo X300 सीरीज

Amazon Great Indian Festival सेल से पहले शुरू हुई खास डील, जानिए बंपर ऑफर्स और फायदे

Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में सेल हुई शुरू, इसमें मिलेगी एक साथ कई प्रीमियम फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited