Apple Let Loose Event: 18 महीने बाद लॉन्च हो रहा है iPad, खजाने में और क्या-क्या?

एप्पल लेट लूज इवेंट 2024
Apple Let Loose Event: दुनिया भर में एप्पल के स्मार्टफोन और अन्य डिवाइसों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। एप्पल हर साल इवेंट का आयोजन कर अपने नए डिवाइसों को लॉन्च करता है। इस साल भी एप्पल अपने इवेंट को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस साल एप्पल ने अपने इवेंट को लेट लूज (Apple Let Loose Event) नाम दिया है। इस इवेंट के केंद्र में एप्पल iPad प्रो होगा। एप्पल को सस्पेंस काफी पसंद है और इस इवेंट में लॉन्च होने वाले डिवाइसों के बारे में भी कंपनी ने अभी तक कुछ बहुत बड़ी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन अफवाहों के अनुसार इस साल लॉन्च होने वाला iPad थोड़ा खास हो सकता है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कैसे? आइये आपको बताते हैं कि इस साल के एप्पल इवेंट में क्या-क्या खास होने वाला है।
इवेंट में क्या हो सकता है खास?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस इवेंट के केंद्र में iPad प्रो होगा। माना जा रहा है कि इस साल लॉन्च होने वाले iPad में कंपनी OLED स्क्रीन प्रदान करेगी। यह पहली बार होगा जब किसी iPad में OLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा। OLED स्क्रीन का इस्तेमाल करने से iPad प्रो में आपको बेहतर ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और कलर देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं, अफवाह यह भी है कि नया iPad प्रो मैकबुक प्रो जितना ही पावरफुल होगा। साथ ही नया iPad प्रो पिछले मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा स्लिम भी होगा। iPad प्रो के साथ ही एप्पल अपनी नई M4 चिप को भी लॉन्च कर सकता है। यह चिप M3 के मुकाबले परफॉरमेंस में बेहतर होगी और iPad को एक प्रोफेशनल टूल के रूप में पहचान देने में मदद करेगी। iPad प्रो लाइनअप के साथ-साथ iPad एयर लाइनअप को भी लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sri Lanka Visa Free Access: इस देश में जाने के लिए भारतीयों का नहीं लगेगा वीजा, सिर्फ करना होगा ये काम
कब, कैसे और कहां देखें इवेंट?
अमेरिकी समय के हिसाब से एप्पल का यह इवेंट सुबह 7 बजे शुरू होगा। भारत में आप इस इवेंट को शाम 7 बजे से लाइव देख सकते हैं। इस इवेंट को आप एप्पल के यूट्यूब चैनल के साथ-साथ Apple.com और एप्पल TV पर भी लाइव देख सकते हैं। यह इवेंट कुल 35 मिनट लंबा होगा और यह इवेंट पहले से रिकॉर्ड की गई एक वीडियो होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत

200MP कैमरा फोन के साथ वीवो अक्टूबर में करेगा बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी Vivo X300 सीरीज

Amazon Great Indian Festival सेल से पहले शुरू हुई खास डील, जानिए बंपर ऑफर्स और फायदे

Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में सेल हुई शुरू, इसमें मिलेगी एक साथ कई प्रीमियम फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited