Alert! फोन पर बात करते समय आती है ये आवाज, समझ जाइए आपकी कॉल हो रही है Record

How To Know Phone Call Is Recording: क्या आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है? ऐसे जानें
How To Know Phone Call Is Recording: इन दिनों लगातार फोन रिकॉर्डिंग और टैपिंग के मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को पता भी नहीं चलता और उनकी कॉल रिकॉर्ड हो (Phone Call Recording) जाती है। हालांकि भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में कॉल रिकॉर्ड करना कानूनी अपराध है। लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं। गूगल भी इसके सख्त खिलाफ हो चुका है। हाल ही में गूगल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर प्ले स्टोर पर कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बंद कर दिया था। साथ ही एंड्रॉयड में भी नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है।
इसके बावजूद कई कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स हैं, जिससे लोग आपकी कॉल रिकॉर्ड कर लेते हैं। हालांकि आपका फोन कॉल रिकॉर्ड होते ही आपको संकेत देना शुरू कर देता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि, आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं?
How To check Phone Call Is Recordingयदि फोन कॉल के बीच आपको बीप की आवाज सुनाई देती है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। समझ जाइए की आपकी कॉल सामने वाला व्यक्ति रिकॉर्ड कर रहा है। इस दौरान तुरंत फोन कट कर दें। यदि आपको जरूरी बात करनी है तो मैसेज पर बात कर सकते हैं।
How To Know Phone Call Is Hacked: फोन आपको देगा ये संकेतवहीं यदि फोन पर बात करते समय आपको अचानक आवाज आती है कि Your Call Is Being Recorded तो तुरंत फोन कट कर दें, समझ जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है। अक्सर एंड्रॉयड फोन में व्यक्ति को संकेत दे दिया जाता है।
Phone Call Recording: स्पीकर के जरिए रिकॉर्डिंगकॉल रिकॉर्डिंग ऐप काम ना करने पर कई बार लोग फोन स्पीकर पर करके दूसरे फोन के जरिए कॉल रिकॉर्ड करते हैं। ऐसे में आपको एक से आवाज आएगी या फिर सामने वाले व्यक्ति की आवाज धीरे हो जाएगी। ऐसे में समझ जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
फोन में अपने आप हो रही कोई एक्टिविटीयदि आप फोन यूज नहीं कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बिना किसी नोटिफिकेशन या कॉल के फोन की स्क्रीन ऑन हो जाती है, या फिर साइलेंट मोड खुद से ऑफ हो जाता है या अचानक फ्रंट या बैक कैमरा ऑन हो जाता है तो समझ जाइए की आपकी जासूसी की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

फेस्टिव सीजन में खुले रखें आंख-कान, सस्ते के चक्कर में खरीदारी करना पड़ सकता है भारी, न करें ये गलतियां

50MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, 5000mAh बैटरी का मिलेगा सपोर्ट, जानें कीमत

200MP कैमरा फोन के साथ वीवो अक्टूबर में करेगा बड़ा धमाका, जल्द लॉन्च होगी Vivo X300 सीरीज

Amazon Great Indian Festival सेल से पहले शुरू हुई खास डील, जानिए बंपर ऑफर्स और फायदे

Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में सेल हुई शुरू, इसमें मिलेगी एक साथ कई प्रीमियम फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited