टेक एंड गैजेट्स

iPhone 17 सीरीज में इन 5 चीजों की जमकर खलेगी कमी, क्या आपको इससे पड़ेगा असर?

Apple ने दुनियाभर के अधिकांश देशों में अपनी लेटेस्ट iPhone 17 Series को लॉन्च कर दिया है। नई आईफोन सीरीज में कंपनी ने 4 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि नई सीरीज में आपको 5 चीजों की कमी खल सकती है।
iPhone 17 Series (2)

एप्पल ने नई आईफोन सीरीज में एक से बढ़कर एक नए फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। (फोटो क्रेडिट- Apple)

Apple ने मंगलवार को अपने करोड़ों फैंस के लिए नई आईफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज में फैंस को चार धमाकेदार समार्टफोन्स मिलने वाले हैं। लिस्ट में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। नई सीरीज के स्मार्टफोन्स में कंपनी ने फैंस को एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए हैं। नई आईफोन सीरीज के साथ ही कंपनी ने iOS 26, एप्पल एयरपॉड्स प्रो और एप्पल वॉच की नई सीरीज को भी लॉन्च कर दिया है।

अगर आप नई आईफोन सीरीज में से कोई स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल एप्पल ने अपने करोड़ों फैंस के लिए iPhone 17 Series में कई सारे तगड़े फीचर्स दिए हैं लेकिन वहीं कई जरूरी चीजों को नई सीरीज से हटा भी दिया गया है। अगर आप पिछले कई सालों आईफोन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि इन चीजों को नई सीरीज में मिस करें। आइए आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताते हैं जो आपको नहीं मिलने वाली है।

हट गया प्लस मॉडल

आपको बता दें कि अभी तक आईफोन की जितनी भी सीरीज लॉन्च हुई हैं अब तक बेस मॉडल, प्रो मॉडल और प्रो मैक्स मॉडल के साथ साथ सीरीज में प्लस वेरिएंट भी मिलता था। प्लस वेरिएंट को कंपनी फैंस को बड़ी डिस्प्ले वाला मिड रेंज आईफोन उपलब्ध कराती थी। लेकिन अब आपको नई सीरीज में प्लस मॉडल नहीं मिलेगा। कंपनी प्लस मॉडल को रिमूव कर दिया है। Apple ने iPhone 17 सीरीज में प्लस वेरिएंट की जगह iPhone Air को लॉन्च किया है।

iPhone Air में मिलेगा सिर्फ सिंगल कैमरा

आपको बता दें कि iPhone Air कंपनी का अब तक सबसे पतला आईफोन है। इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर मिलता है। आपको बता दें कि प्लस वेरिएंट में कंपनी ग्राहकों को दो कैमरे ऑफर करती रहती थी। इसलिए अगर आप एयर मॉडल लेते हैं तो आपको प्लस मॉडल के डुअल कैमरा सेटअप की कमी खल सकती है।

कलर ऑप्शन में कटौती

आपको बता दें कि iPhone 17 Series में आपको पहले की तुलना में कम कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं। iPhone 16 सीरीज की तुलना में इस नई सीरीज में कम कलर्स ऑप्शन मिलेंगे। नई सीरीज से कंपनी ने पर्पल और ग्रीन कलर ऑप्शन को रिमूव कर दिया है।

नही मिलेगा फिजिकल सिम का ऑप्शन

Apple हमेशा से ही अपनी नई सीरीज के आईफोन्स में फैंस को कुछ न कुछ नया ऑफर करता रहा है। इस बार कंपनी ने फीचर्स और टेक्नोलॉजी के मामले में कुछ बड़े अपग्रेड्स किए हैं। कंपनी धीरे-धीरे ई-सिम टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है। कंपनी ने iPhone 17 में ज्यादातर देशों में फिजिकल सिम स्लॉट का ऑप्शन हटा दिया है। लेकिन भारत में अभी भी डुअल सिम का ऑप्शन मौजूद ।

चार्जिंग केबल का बॉक्स में न होगा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें कंपनी ने कुछ देशों में अपने लेटेस्ट आईफोन्स के बॉक्स से चार्जिंग केबल को रिमूव कर दिया है। ऐसे में संभावना है कि कंपनी आने वाले समय में जल्द ही सभी देशों से इसे चार्जिंग केबल को रिमूव कर दे। आपको बता दें कि एप्पल ने चार्जिंग एडॉप्टर को पहले ही बॉक्स से रिमूव कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited