दुनिया

किर्क को गोली मारने के बाद छत से कूदकर ऐसे फरार हुआ संदिग्ध हत्यारा, FBI ने जारी किया Video

प्रेस को ब्रीफ करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि परिसर की एक छत पर चढ़ने के लिए एक व्यक्ति ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया। फिर उसने जानलेवा गोली चलाई। फिर वह छत से कूदकर भागा और लापता हो गया। पुलिस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और रूढ़िवादी कार्यकर्ता किर्क के हत्यारे की पहचान करने में जुटी है।
us

बुधवार को यूटा में किर्क की हुई हत्या। तस्वीर-AP/FBI

Charlie Kirk Shooting Video: दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या मामले में अमेरिकी जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को एक ऐसे संदिग्ध व्यक्ति का वीडियो और तस्वीरें जारी कीं जिसे किर्क का हत्यारा माना जा रहा है। किर्क को गोली लगने के बाद यह शख्स छत से कूदकर भागता दिखाई पड़ा है। जांचकर्ताओं ने राइफल भी बरामद की है। समझा जाता है कि किर्क पर इसी राइफल से गोली चलाई गई। एफबीआई ने संदिग्ध के छत से कूदकर और फिर उसके भागने वाला वीडियो जारी किया है।

प्रेस को ब्रीफ करने वाले एक अधिकारी ने कहा कि परिसर की एक छत पर चढ़ने के लिए एक व्यक्ति ने सीढ़ी का इस्तेमाल किया। फिर उसने जानलेवा गोली चलाई। फिर वह छत से कूदकर भागा और लापता हो गया। पुलिस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और रूढ़िवादी कार्यकर्ता किर्क के हत्यारे की पहचान करने में जुटी है, जो गोली चलाने के बाद छत से कूदकर भाग गया था।

भगदड़ का फायदा उठाकर फरार हुआ

अमेरिका के उटाह प्रांत में एक कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जांच एजेंसी एफबीआई ने बताया कि जिस इलाके से किर्क पर हमले का संदिग्ध भागा था, वहां से एक अत्याधुनिक राइफल बरामद की गई है। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर "कॉलेज जाने वाले छात्रों की उम्र का प्रतीत होता है।" उन्होंने बताया कि हमलावर चीख-पुकार और छात्रों में मची भगदड़ के बीच फरार हो गया। संघीय, राज्य और स्थानीय अधिकारी हमलावर की तलाश में जुटे हैं।

अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा

अधिकारियों को इस हत्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना ने अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा को लेकर चिंता को फिर से बढ़ा दिया है, जो पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न विचारधाराओं के लोगों के बीच देखी गई है। अमेरिका में ‘उटाह वैली यूनिवर्सिटी’ के परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब किर्क एक बहस में हिस्सा ले रहे थे। तभी हमलावर ने कुछ दूरी से परिसर की एक छत से गोली चलाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited