बिजनेस

40/40/20 रूल: जल्दी अमीर बनने का सीक्रेट फॉर्मूला, क्या आप जानते हैं?

अमीर बनना मुश्किल नहीं है। बस जरूरी है कि आप कमाई शुरू होने के साथ बचत और निवेश शुरू कर दें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आसानी से पैसे वाले बन जाएंगे।
Rich

Rich (Istock )

अमीर बनने का सपना बहुत सारे लोग देखते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इसे पूरा कर पाते हैं। इसकी वजह सही प्लानिंग की कमी है। अगर कमाई शुरू होने के साथ निवेश और बचत की सही प्लानिंग की जाए तो आसानी से अमीर बना जा सकता है। इससे इतर बहुत सारे लोगों का कहना होता है कि अनकी कमाई कम है। इसलिए बचत संभव नहीं है। हालांकि, यह गलत अवधारणा है। कम कमाई में भी सही तरीके से प्लानिंग कर बचत की जा सकती है। आज हम आपको 40/40/20 रूल बता रहे हैं। इस रूल को फॉलो कर आप कम कमाई में भी बचत कर अमीर बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि 40/40/20 रूल कैसे काम करता है।

क्या है 40/40/20 रूल?

40/40/20 का रूल दरअसल एक फाइनेंशियल प्लानिंग का फॉर्मूला है, जिससे आप अपनी इनकम को तीन हिस्सों में बांटकर बेहतर लाइफस्टाइल के साथ बचत कर सकते हैं। बचत के पैसे को सही जगह निवेश कर आसानी से अमीर बन सकते हैं।

मान लेते हैं कि आपकी मंथली सैलरी 50 हजार रुपये है।

50 की सैलरी का 40% होगा 20 हजार रुपये: इस पैसे का इस्तेमाल आप घर का खर्च, बिल, बच्चों की फीस वगैरह पर करें।

50 की सैलरी का दूसरा 40% होगा 20 हजार रुपये: इस पैसे का इस्तेमाल आप निवेश के लिए करें। आप SIP, PPF, FD, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस जैसी फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रोडक्ट में निवेश करें।

50 की सैलरी का 20% होगा 10 हजार रुपये: इस पैसे का इस्तेमाल शॉपिंग और लाइफस्टाइल पर करें।

कैसे बनेंगे आप अमीर

अगर आप 20 हजार मंथली SIP के जरिये 20 साल के निवेश करेंगे तो आसानी से आप अमीर बन जाएंगे। आइए जानते हैं कैसे?

  • मंथली इन्वेस्टमेंट: 20 हजार रुपये
  • 20 साल में कुल निवेश: 48,00,000 रुपये
  • 20 साल में मिला कुल रिटर्न: ₹1,35,97,147
  • मैच्योरिटी पर कुल अनुमानित रिटर्न: 1,83,97,147 रुपये

इस तरह आप आसानी से अमीर बन जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited