8वें वेतन आयोग में 7वें से कम या ज्यादा बढ़ेगी सैलरी? रिपोर्ट ने खोला बड़ा राज!

8वें वेतन आयोग में 7वें से कम या ज्यादा बढ़ेगी सैलरी, जानिए क्या कहता है रिपोर्ट (तस्वीर-istock)
8th Pay Commission Salary Hike : कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आने वाले 8वें वेतन आयोग के तहत करीब 13% की प्रभावी वेतन वृद्धि मिलने की संभावना है, जो 7वें वेतन आयोग में मिली 14.3% वृद्धि से थोड़ा कम है।
फिटमेंट फैक्टर घटकर 1.8 होने की संभावना
रिपोर्ट के मुताबिक, फिटमेंट फैक्टर, जो बेसिक पे तय करने में अहम भूमिका निभाता है, 8वें वेतन आयोग में 1.8 तय किया जा सकता है, जबकि 7वें वेतन आयोग में यह 2.57 था। इसका मतलब है कि वर्तमान में ₹18,000 के बेसिक वेतन में वृद्धि होकर ₹32,000 तक पहुंच सकती है। हालांकि, महंगाई भत्ता (DA) को रीसेट कर जीरो करने के कारण कुल वेतन में वृद्धि सीमित ही रहेगी।
8th pay commission: वेतन संरचना पर असर
अगर किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन ₹50,000 है, तो नया वेतन करीब ₹90,000 तक जा सकता है। लेकिन वर्तमान DA (₹27,500) को हटाने पर वास्तविक बढ़ोतरी केवल ₹12,500 ही होगी यानी वेतन ₹77,500 से बढ़कर ₹90,000 होगा (अन्य भत्तों को छोड़कर)। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बेसिक पे में वृद्धि दिखने में भले ही ज्यादा हो, लेकिन असली फायदा नए DA स्ट्रक्चर पर निर्भर करेगा।
कर्मचारी यूनियनों की नाराजगी, बढ़ा फिटमेंट फैक्टर देने की मांग
नेशनल काउंसिल-जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) जैसे कर्मचारी संगठनों ने 1.8 के फिटमेंट फैक्टर को नाकाफी बताते हुए 7वें वेतन आयोग जितना या उससे ज्यादा फिटमेंट फैक्टर देने की मांग की है। हालांकि शुरुआती संकेत यह दर्शाते हैं कि सरकार कम फिटमेंट फैक्टर पर ही अडिग रह सकती है।
8th pay commission: 2026 तक लागू हो सकती हैं सिफारिशें
8वें वेतन आयोग की औपचारिक स्थापना आने वाले महीनों में होने की संभावना है और इसकी सिफारिशें 2026 के आसपास लागू की जा सकती हैं। बढ़ती महंगाई के बीच कर्मचारी अपनी वेतन संरचना में बदलाव को लेकर स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited