अनिल अंबानी ही नहीं मुकेश अंबानी को भी 4 दिन में दूसरी बार लगा झटका, अरबपतियों में घट गया रुतबा

अरबपतियों में घट गया रुतबा (Pic Credit: PTI)
Mukesh Ambani: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को चार दिनों के अंदर दूसरी बार बड़ा झटका लगा है। उनकी दौलत में भारी गिरावट आई है और इसका असर उनकी ग्लोबल रैंकिंग पर भी पड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति में हाल ही में करीब 1.84 अरब डॉलर यानी लगभग 15,400 करोड़ रुपये की गिरावट हुई है। इसके साथ ही उनकी रैंकिंग भी नीचे खिसक गई है। पहले वह दुनिया के टॉप 20 अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं।
इससे पहले बीते दिन मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी पर भी मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी कंपनी और घर पर ED की रेड पड़ी। ED की रेड की खबर से अनिल अंबानी की कंपनियों को काफी नुकसान हुआ। लगातार दूसरे दिन उनके रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ़्रा के शेयरों में 5 फीसदी गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया।
ये भी पढ़ें: India-UK Trade Deal: कब से लागू होगा ट्रेड अग्रीमेंट, केंद्रीय मंत्री ने बताया कितना लगेगा समय
क्यों घट रही है दौलत?
इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई कमजोरी है। बीते कुछ दिनों में कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं, जिससे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटती जा रही है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की बिकवाली भी इसकी एक बड़ी वजह है।
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले अंबानी परिवार के छोटे भाई अनिल अंबानी को भी झटका लगा था। अब मुकेश अंबानी को भी अरबपति की लिस्ट में रैंकिंग और दौलत दोनों के मोर्चे पर नुकसान हुआ है।
निवेशकों को इंतजार
हालांकि, जानकार मानते हैं कि यह गिरावट ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकेगी क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की मजबूत पकड़ अब भी बाजार में बनी हुई है। कंपनी का टेलिकॉम, रिटेल और एनर्जी सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन जारी है। फिलहाल, मुकेश अंबानी को इस गिरावट से उबरने के लिए आने वाले कारोबारी दिनों में बाजार की अच्छी चाल का इंतजार रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited