Suzlon Share Target: ब्रोकरेज फर्म ने घटाई सुजलॉन की रेटिंग ! मगर बढ़ा दिया टार्गेट, जानें आखिर क्यों किया ऐसा

सुजलॉन के लिए रेटिंग बदली
- सुजलॉन के स्टॉक की रेटिंग घटी
- 'बाय' से 'एक्यूमुलेट' हुई
- मगर ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टार्गेट
Suzlon Energy Share Price Target: घरेलू ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को 'बाय' से 'एक्यूमुलेट' रेटिंग में बदल दिया है। हालांकि, कंपनी की मजबूत संभावनाओं को देखते हुए, जियोजित ने लक्ष्य मूल्य को ₹71 से बढ़ाकर ₹77 कर दिया, जो पिछले बंद मूल्य 18% की संभावित वृद्धि होगी। सुजलॉन की 5.5 गीगावाट से अधिक की ऑर्डर बुक और विंड टरबाइन कारोबार में शानदार प्रदर्शन इस उम्मीद का आधार है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि FY25 से FY27 तक विंड टरबाइन जनरेटर (WTG) डिलीवरी में 41% की वार्षिक चक्रवृद्धि वृद्धि (CAGR) होगी, जबकि आय में 38% CAGR और इक्विटी पर रिटर्न 26% तक सुधरेगा। फिर भी, बड़े प्रोजेक्ट्स में निष्पादन जोखिम की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें -
रेवेन्यू में शानदार बढ़ोतरी
सुजलॉन ने मार्च 2025 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया। WTG डिलीवरी 573 मेगावाट रही, जो पिछले साल की तुलना में 110% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू 73% बढ़कर ₹3,773.54 करोड़ हो गया।
WTG सेगमेंट में 105% की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, कम मार्जिन वाले WTG कारोबार के कारण सकल मार्जिन 133 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 35% रहा, लेकिन EBITDA मार्जिन 202 बेसिस पॉइंट्स सुधरकर 18% हो गया। WTG और फाउंड्री सेगमेंट में EBIT मार्जिन क्रमशः 903 और 34 आधार अंक बढ़ा।
प्रॉफिट कैसा रहा
कंपनी का प्रॉफिट मार्च 2024 के ₹254.12 करोड़ से बढ़कर ₹1,182.22 करोड़ हो गया। FY25 के अंत तक सुजलॉन की नेट कैश पॉजिशन ₹1,943 करोड़ और समेकित नेट वर्थ ₹6,106 करोड़ रही, जो मजबूत बैलेंस शीट को दर्शाता है। यह वित्तीय स्थिरता कंपनी की दीर्घकालिक विकास योजनाओं को बल देती है।
वहीं नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी सुजलॉन पर सकारात्मक नजरिया रखा, लेकिन 'होल्ड' रेटिंग बरकरार रखी। इसने लक्ष्य मूल्य को ₹61 से ₹68 किया। नुवामा ने भारत की स्वच्छ ऊर्जा नीति में सुजलॉन की रणनीतिक स्थिति और EPC व WTG बाजार में 30% हिस्सेदारी को रेखांकित किया। कंपनी की 55% ऑर्डर बुक व्यावसायिक और औद्योगिक (C&I) क्षेत्र से है, जो इसकी मजबूत बाजार स्थिति को दर्शाता है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited