Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री 27 जून को सरकारी बैंकों के प्रमुखों से करेंगी मुलाकात, सरकारी योजनाओं की समीक्षा समेत ये रहेगा एजेंडा

वित्त मंत्री करेंगी बैठक
- वित्त मंत्री करेंगी बैठक
- सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ होगी बैठक
- कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Nirmala Sitharaman: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा ब्याज दरों में भारी कटौती के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 27 जून को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलेंगी और उनके वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी। इसके अलावा, वित्त मंत्री प्रमुख सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा करेंगी। आरबीआई द्वारा नीतिगत रेपो रेट में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 5.5 प्रतिशत करने और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 100 आधार अंकों की कटौती कर इसे 3 प्रतिशत करने के बाद यह पहली बड़ी समीक्षा बैठक होगी।
ये भी पढ़ें -
कैसे लागू होगी सीआरआर में कटौती
सीआरआर में कटौती को अलग-अलग चरणों में लागू किया जाएगा और इससे बैंकिंग सिस्टम में 2.5 लाख करोड़ रुपए आने की उम्मीद है, जिससे नकदी बढ़ेगी, साथ ही ऋण देने को प्रोत्साहन मिलेगा। रेपो रेट में 50 आधार अंकों की जंबो कटौती के समर्थन में मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी के छह में से पांच सदस्य थे।
दरों में कटौती का उद्देश्य आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देना है, जो वित्त वर्ष 2025 में चार साल के निचले स्तर 6.5 प्रतिशत पर आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्री 27 जून को होने वाली इस बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की वित्तीय स्थिति का आकलन करेंगी और चालू वित्त वर्ष के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए जाएंगे।
इन योजनाओं की होगी समीक्षा
वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा बैंकों से धीमी होती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए उत्पादक क्षेत्रों में क्रेडिट फ्लो बढ़ाने का आग्रह किए जाने की भी उम्मीद है।
बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और तीन सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना) जैसी प्रमुख सरकारी पहलों की समीक्षा की जा सकती है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का रिकॉर्ड मुनाफा
यह समीक्षा ऐसे समय में की जा रही है जब सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज कर रहे हैं।
वित्त वर्ष 2025 में, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का संयुक्त मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1.41 लाख करोड़ रुपए था। सभी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वर्ष के लिए मुनाफा दर्ज किया।
एसबीआई का प्रॉफिट कितना रहा
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2025 में 70,901 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत की वृद्धि है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुल आय में अकेले एसबीआई का योगदान 40 प्रतिशत से अधिक रहा। (इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited