बिजनेस

Post Office की RD में ₹4000 मंथली जमा करने पर मिलेगा 45,459 का गारंटीड रिटर्न, ये है पूरा कैलकुलेशन

Post Office RD: इस स्कीम में निवेशक हर महीने एक तय रकम जमा कर सकता है। न्यूनतम निवेश सिर्फ ₹100 है और उसके बाद 10 के गुणक (मल्टीपल) में कोई भी राशि जमा की जा सकती है। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार जितनी चाहें रकम डाल सकते हैं।
Post Office RD

Post Office RD

Post Office RD: निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा तब मिलता है जब आप लगातार और सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर पैसा लगाते हैं। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (National Savings Recurring Deposit Account) ऐसी ही एक स्कीम है, जिसमें आप छोटी-छोटी किस्तों से भविष्य के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

कैसे खुलता है पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट?

इस स्कीम में निवेशक हर महीने एक तय रकम जमा कर सकता है। न्यूनतम निवेश सिर्फ ₹100 है और उसके बाद 10 के गुणक (मल्टीपल) में कोई भी राशि जमा की जा सकती है। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है, यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार जितनी चाहें रकम डाल सकते हैं।

5 साल में कितना मिलेगा फंड?

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम 5 साल के लिए होती है। अगर कोई निवेशक हर महीने ₹4000 जमा करता है तो 5 साल बाद उसके खाते में कुल ₹2,85,459 जमा होंगे। इसमें से ₹2,40,000 आपकी तरफ से जमा की गई रकम होगी और बाकी ₹45,459 ब्याज के रूप में मिलेगा। ब्याज दर सरकार की ओर से समय-समय पर तय की जाती है और यह गारंटीड होती है।

  • कुल निवेश: ₹2,40,000
  • मेच्योरिटी अमाउंट: ₹2,85,459
  • ब्याज: ₹45,459

सुरक्षित और भरोसेमंद स्कीम

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें जमा रकम पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। इसमें मार्केट रिस्क नहीं होता और ब्याज दर पर सरकार की गारंटी रहती है। यही कारण है कि इसे छोटे और मध्यम निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है।

अकाउंट बढ़ाने का विकल्प

अगर 5 साल पूरे होने के बाद आप चाहें तो इस खाते को 5 साल और बढ़ा सकते हैं। इतना ही नहीं, परिपक्वता (Maturity) की तारीख से आगे भी बिना अतिरिक्त निवेश किए आप इसे 5 साल तक चालू रख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited