ONGC dividend 2024: ONGC को 11,526 करोड़ रुपये का मुनाफा, जानें हर शेयर पर कितने रुपये का मिलेगा डिविडेंड

ONGC
ONGC Q4 results,ONGC Share Price: सरकारी तेल और गैस कंपनी ऑयल नेचुरल एंड गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने अपनी तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 78 फीसदी लाभ हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का लाभ 11,526.53 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में लाभ 6,478.23 करोड़ रुपये था। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी ही देखी गई है।
कंपनी की कमाई में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की आय 1.66 लाख करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में आय 1.64 लाख करोड़ रुपये थी।
ONGC dividend 2024: ONGC कितना देगी डिविडेंड
ऑयल नेचुरल एंड गैस कॉरपोरेशन ( ओएनजीसी ) ने वित्त वर्ष 24 के लिए 2.50 रुपये प्रति इक्विटी (50%) डिविडेंड की घोषणा की है। बोर्ड ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के वित्तीय परिणामों (स्टैंडअलोन और समेकित) को भी मंजूरी दे दी। ओएनजीसी ने कहा, "निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की है, जो आगामी तिमाही में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।"
ONGC dividend 2024 Record Date: कब है ONGC के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने बताया कि अंतिम लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि अलग से सूचित की जाएगी।
ONGC Share Price: ONGC शेयर की कीमत
ओएनजीसी का मौजूदा शेयर प्राइस 279 रुपये है। 18 मई को बीएसई पर यह शेयर 280.95 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जबकि पिछले दिन यह 277.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। स्टॉक की 52-सप्ताह की चाल 292.95 रुपये के उच्चतम स्तर और 150.70 रुपये के न्यूनतम स्तर का संकेत देती है। ओएनजीसी का मार्केट कैप 3.51 लाख करोड़ रुपये है, जिसका पीई रेशियो 11.90 है. प्रत्येक शेयर का अंकित मूल्य 5 रुपये है। पिछले छह महीने में स्टॉक 42.22% बढ़ा है। एक और तीन साल का रिटर्न क्रमशः 67.78% और 140.50% रहा।
ONGC dividend History: ओएनजीसी डिविडेंड इतिहास
ओएनजीसी का अपने शेयरधारकों को लाभांश के माध्यम से पुरस्कृत करने का नियमित इतिहास रहा है। कंपनी ने फरवरी, 2024 में 4.00 रुपये प्रति इक्विटी के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। इससे पहले, कंपनी ने 2023 में 5.57 रुपये प्रति इक्विटी के अंतरिम लाभांश और 0.50 रुपये प्रति इक्विटी के अंतिम लाभांश की घोषणा की थी।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

TATA ग्रुप की इस कंपनी में मिलेगा निवेश का मौका, अक्टूबर में आएगा 17,000 करोड़ रुपये का IPO

सोने का भाव आज का 11 सितंबर 2025: सोना लुढ़का, चांदी भी फिसली, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

दिल्ली में खरीदें सस्ता फ्लैट, सिर्फ 9 लाख रुपये से कीमत शुरू, पढ़ें हाउसिंग स्कीम की पूरी डिटेल

Share Market Closing: शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 123 अंकों की तेजी के साथ तो निफ्टी 25000 के पार हुआ बंद

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited