बिजनेस

IRFC Dividend 2024: भारतीय रेल वित्त निगम की मार्च तिमाही का आया रिजल्ट, किया डिविडेंड का ऐलान

IRFC Q4 FY 2024 results, dividend: भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपए रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 0.70 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के आखिरी डिविडेंड का ऐलान किया।
IRFC Q4 FY 2024 results, IRFC Q4 FY 2024 dividend

आईआरएफसी चौथी तिमाही रिजल्ट का ऐलान

IRFC Q4 FY 2024 results, dividend: भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC) लिमिटेड ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 34 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा है। IRFC ने 20 मई को बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 0.70 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के आखिरी डिविडेंड की घोषणा की। IRFC बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए वित्तीय परिणामों (स्टैंडअलोन और समेकित) को भी मंजूरी दे दी। IRFC ने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्तीय के लिए 10 रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर 0.70 रुपए के आखिरी डिविडेंड की सिफारिश की है। यह प्रति इक्विटी शेयर 0.8 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है। 2 नवंबर 2023 को घोषित किया गया, जिससे वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य पर कुल डिविडेंड 1.50 रुपये प्रति शेयर हो गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 0.70 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड एजीएम की तारीख से 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा।

चौथी तिमाही में मुनाफा

IRFC ने कहा है कि आमदनी बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। सरकारी कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,285.2 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,477.9 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,230.2 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में IRFC का खर्च 4,760.6 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक साल पहले 4,945 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 70 पैसे प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को भी मंजूरी दी।

IRFC शेयर मूल्य हिस्ट्री

आईआरएफसी स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पिछले छह महीनों में स्टॉक में 125.26 की बढ़ोतरी हुई है। एक और तीन साल का रिटर्न 411.07% और 649.78% था।

IRFC डिविडेंड हिस्ट्री

IRFCने पहले नवंबर 2023 में 0.80 रुपये प्रति इक्विटी के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। पिछले वित्तीय वर्ष 2023 में आईआरएफसी ने 0.80 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 0.63 प्रति इक्विटी के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited