बिजनेस

SBI से झट से लें ₹50 लाख तक का गोल्ड लोन, 12 महीने तक EMI चुकाने की भी टेंशन नहीं! जानें सबकुछ

SBI अपने ग्राहकों को ₹20,000 से लेकर ₹50 लाख तक का गोल्ड लोन देता है। 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति (अकेले या संयुक्त रूप से) जिसके पास आय का स्थिर स्रोत हो, गोल्ड लोन ले सकता है।
एसबीआई गोल्ड लोन

एसबीआई गोल्ड लोन (Istock)

SBI Gold Loan: इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ने पर सबसे पहले पर्सनल लोन का ख्याल आता है। यह इसलिए कि बैंक आसानी से पर्सनल लोन दे देते हैं। हालांकि, बैंक पर्सनल लोन पर मोटा ब्याज भी वसूलते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि इमरजेंसी में पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ही एकमात्र विकल्प है। आप कम ब्याज पर गोल्ड लोन भी ले सकते हैं। गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है। इसलिए बैंक इस पर कम ब्याज वसूलते हैं। साथ ही आपको आसानी से दे देते हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन देता है। इतना ही नहीं, एसबीआई, बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन का विकल्प भी देता है। बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन में, लोन अवधि के बीच ईएमआई चुकाने की टेंशन नहीं होती है। ब्याज और प्रिंसिपल दोनों का भुगतान लोन अवधि पूरी होने से पहले या अंत में करना होता है। आइए जानते हैं कि एसबीआई से गोल्ड लोन लेने का पूरा प्रॉसेस क्या है? साथ ही स्टेट बैंक में गोल्ड लोन पर ब्याज दर क्या है?

SBI अपने ग्राहकों को ₹20,000 से लेकर ₹50 लाख तक का गोल्ड लोन देता है। 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति (अकेले या संयुक्त रूप से) जिसके पास आय का स्थिर स्रोत हो, गोल्ड लोन ले सकता है।

लोन के मुख्य फीचर्स

मार्जिन:

  • गोल्ड लोन (EMI आधारित): 25%
  • 3 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: 30%
  • 6 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: 30%
  • 12 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: 35%
  • गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट: 26%

प्रोसेसिंग फीस (1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक लागू)

  • 3 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: प्रोसेसिंग फीस माफ
  • 6 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: प्रोसेसिंग फीस माफ
  • 12 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: लोन अमाउंट का 0.25% (कम से कम ₹500 और अधिकतम ₹10,000) + GST
  • SBI पर्सनल गोल्ड लोन (EMI आधारित): लोन अमाउंट का 0.25% (कम से कम ₹500) + GST
  • गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट: लोन अमाउंट का 0.50% (अधिकतम ₹10,000) + GST

गोल्ड लोन की रीपेमेंट अवधि

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन की अलग-अलग रीपेमेंट
  • गोल्ड लोन (EMI आधारित) : लोन मिलने वाले महीने के बाद EMI शुरू होगी।
  • 3 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: ब्याज और प्रिंसिपल दोनों का भुगतान लोन अवधि पूरी होने से पहले या अंत में करना होगा।
  • 6 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: ब्याज और प्रिंसिपल दोनों का भुगतान लोन अवधि पूरी होने से पहले या अंत में करना होगा।
  • 12 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: ब्याज और प्रिंसिपल दोनों का भुगतान लोन अवधि पूरी होने से पहले या अंत में करना होगा।
  • गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट: इसमें ओवरड्राफ्ट अकाउंट मिलता है जिसमें ट्रांजैक्शन की सुविधा रहती है, साथ ही हर महीने ब्याज चुकाना जरूरी होगा।

अधिकतम 36 महीने है लोन रीपेमेंट की अवधि

एसबीआई से आप गोल्ड लोन अधिकतम 3 साल यानी 36 महीने के ले सकते हैं। वहीं, बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन की अवधि 3, 6 और 12 महीने है। गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट के लिए अवधि 36 महीने है।

पर्सनल लोन से कम ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को अलग-अलग ब्याज दरों पर गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है। गोल्ड लोन EMI आधारित पर इफेक्टिव ब्याज दर 10% है। वहीं, 12 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन पर ब्याज दर 9.05% और गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट पर ब्याज दर 9.75% है। वहीं, सारे बैंक पर्सनल लोन पर 12% से 14% ब्याज वसूलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited