बिजनेस

Share Market: शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ खुला

Share Market Live Updates 12 Sep: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की। सेंसेक्स 210 अंक चढ़कर 81,758 पर और निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 25,074 पर खुला। शुरुआती कारोबार में निवेशकों का रुझान सकारात्मक दिखा और मार्केट हरे निशान पर नजर आया। यहां आप दिनभर बाजार का अपडेट ले सकते हैं।
शेयर बाजार

शेयर बाजार

Share Market Live Updates 12 Sep: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 210 अंक चढ़कर 81,758 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 25,074 पर खुला।

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स के कई दिग्गज शेयर हरे निशान में नजर आए। इन्फोसिस, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और टाटा मोटर्स प्रमुख लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक पर दबाव दिखा। कुल मिलाकर, लगभग 1,606 शेयरों में तेजी आई, जबकि 565 शेयरों में गिरावट रही और 181 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार करते नजर आए।

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited