बिजनेस

TCS Salary Hike: टीसीएस ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी का किया ऐलान, इतने प्रतिशत होगी वेतन वृद्धि

TCS Salary Hike: देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी कंपनी टीसीएस ने अपने अधिकतर कर्मचारियों के वेतन में 4.5 से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। टाटा समूह की इस कंपनी ने सोमवार देर शाम से कर्मचारियों को वेतन वृद्धि पत्र भेजना शुरू कर दिया है और यह वेतन वृद्धि सितंबर से लागू होगी।
TCS Salary Hike

टीसीएस ने कर्मचारियों के वेतन में 4.5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा (तस्वीर-istock)

TCS Salary Hike: देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने अधिकांश कर्मचारियों के वेतन में 4.5 से 7 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी भाषा ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि यह वेतन वृद्धि सितंबर महीने से लागू होगी और कंपनी ने सोमवार देर शाम से कर्मचारियों को वेतन वृद्धि से संबंधित पत्र भेजना शुरू कर दिया है।

वेतन वृद्धि के पीछे का कारण

टीसीएस ने हाल ही में लगभग 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी, जिसके बाद कंपनी ने 80 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेतन वृद्धि का लाभ ज्यादातर निचले और मध्य स्तर के पदानुक्रम में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा।

अच्छा प्रदर्शन करने वालों को अधिक वृद्धि

सूत्रों ने यह भी बताया कि जिन कर्मचारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें 10 प्रतिशत से भी अधिक वेतन वृद्धि दी गई है। इससे कंपनी में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी संतुष्टि बढ़ेगी।

नौकरी छोड़ने की दर में मामूली वृद्धि

टीसीएस ने अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय परिणामों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस अवधि में कर्मचारियों के बीच नौकरी छोड़ने की दर 13.8 प्रतिशत रही। इससे यह संकेत मिलता है कि कर्मचारियों की गतिशीलता बढ़ी है, जिसके मद्देनजर कंपनी ने वेतन वृद्धि की घोषणा की है।

कंपनी का आधिकारिक बयान अभी बाकी

टीसीएस को इस संदर्भ में भेजे गए ईमेल का अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है। कंपनी की ओर से आने वाले वक्तव्य से इस मामले में और स्पष्टता मिलने की उम्मीद है। इस वेतन वृद्धि से टीसीएस के कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि होने की संभावना है, जो कंपनी के दीर्घकालिक विकास में सहायक होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited